Join Us On WhatsApp
BISTRO57

बिस्किट छोड़ गुटका की चोरी, CCTV में कैद हुए चोर..

Thieves caught on CCTV stealing gutka instead of biscuits

PURNEA:-खबर पूर्णिया से है जहां नगदी के साथ ही गुटखा की चोरी की गई है. चोरी किया वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है जिसके बाद पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है.

 चोरी की यह घटना जिले के के खाजांची हाट थाना क्षेत्र के जनता चौक के समीप की है.एक दुकान किराना सह पान दुकान का शटर का ताला तोड़कर चोरों ने दुकान में रखे नगद और सामान की चोरी कर ली है । चोरी का अंजाम देते हुए चोरों की हरकत सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया है. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि चोर शटर का ताला तोड़कर दुकान में प्रवेश कर रहा है, और नगदी के साथ ही गुटका लेकर बाहर निकल रहा है.

 दुकानदार शंकु कुमार ने बताया कि बीती रात वह दुकान बंद कर घर चला गया था, और आज सुबह जब दुकान खोलने के लिए आया तो देखा दुकान का ताला टूटा हुआ है , और जब दुकान का शटर उठाकर दुकान के अंदर गया तो दुकान के काउंटर  में रखा हुआ नगद अस्सी हजार रुपया नही था । वही दुकानदार ने बताया कि चोरों ने दुकान में रखा हुआ गुटका भी चोरी कर ली है । वहीं घटना की जानकारी स्थानीय थाना को दी गई , मौके पर पुलिस पहुंचकर  सीसीटीवी की मदद से चोरों को पता लगाने में जुट गई है ।

पूर्णिया से रोहित की रिपोर्ट


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp