एक तरफ जहां आज विजयादशमी की धूम हर तरफ देखी जा रही है. बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ देवी की प्रतिमा का विसर्जन किया जायेगा. तो वहीं दूसरी तरफ चोरों की गतिविधियां भी तेज हो गई है. दरअसल, खबर अररिया से है जहां चोरों ने बाद पड़े घर को निशाना बनाया और उस पर अपना हाथ साफ किया. खबर की माने तो चोर लाखों के सामान लेकर चंपत हो गए.
बता दें कि, यह पूरा मामला जिले के आश्रम मोहल्ला का है जहां अगरबत्ती व्यवसायी मंटू विश्वास अपने परिवार के साथ दुर्गा पूजा मनाने पूर्णिया गए हुए थे. वहीं, जब वह दो दिनों बाद वापस घर लौटे तो उन्होंने मुख्य दरवाजा खुला पाया. अंदर जाने पर पता चला कि रूम के अंदर स्टील के अलमारी का ताला टूटा हुआ है. आलमारी से नगद 2 लाख और कई कीमती सामान गायब थे.
इसके साथ ही उन्होंने जब पूरे घर की जांच की तो पता चला की कई सामान घर में नहीं थे. मंटू विश्वास ने यह भी बताया कि, चोरी की सूचना नगर थाना को दे दी गई है. उन्होंने बताया कि, इस चोरी में लाखों का नुकसान हुआ है. हालांकि, पुलिस को सूचित करने के बाद वह हरकत में आ गई है और छानबीन में जुट गई है.
अररिया से मुर्शिद रजा की रिपोर्ट