Daesh NewsDarshAd

केके पाठक के इस फरमान से मचा हड़कंप, होली, गुड फ्राइडे के बाद अब ईद की बारी

News Image

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने जब से शिक्षा विभाग की कमान संभाली है तब से उनके फरमानों के कारण शिक्षक से लेकर अधिकारियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है. इस बीच एक और फरमान ने तो अब बवाल ही मचा दिया है और मामला छुट्टी से ही जुड़ा हुआ है. दरअसल, पहले होली, फिर गुड फ्राइडे और अब ईद का जश्न फीका पड़ने वाला है. बता दें कि, बिहार के स्कूलों में हाल में बहाल शिक्षकों को शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों में लगातार शिफ्ट में प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा से जुड़ा हुआ है. इस बीच, विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के निर्देश पर जारी एक पत्र से शिक्षकों में हड़कंप मच गया है. 

अब ईद का रंग बेरंग

बता दें कि, होली के दौरान जिस तरह शिक्षक प्रशिक्षक को लेकर परेशान थे, ठीक वही परेशानी फिर उत्पन्न हो गई है. तब होली था और अब ईद है. यानी होली की तरह ईद के दौरान भी शिक्षक प्रशिक्षण लेते रहेंगे. ईद में भी शिक्षकों को विभागीय ट्रेनिंग से मुक्त नहीं किया गया है. जैसा कि आपको मालूम है कि, होली के दौरान शिक्षकों को प्रशिक्षण में भाग लेने का आदेश दिया गया था और शिक्षक शामिल हुए भी थे. वहीं, होली के दिन ट्रेनिंग कैसी चली थी. किसी से छुपा हुआ नहीं है. ट्रेनिंग सेंटरों से कई सारे शिक्षकों के वीडियो वायरल हुए थे, जिसमें रंग और अबीर से सराबोर शिक्षकों को अश्लील गीतों पर डांस करते देखा गया था. होली में ट्रेनिंग वाली बात शिक्षक संघ के नेताओं को नहीं पची थी. इसको लेकर नेताओं ने आपत्ति भी व्यक्त की थी, लेकिन विभाग पर कोई असर नहीं पड़ा था.

8 अप्रैल से 13 अप्रैल तक ट्रेनिंग

बता दें कि, 11 अप्रैल 2024 को ईद है. यह हर किसी को मालूम है. फिर भी विभाग इसे नजरअंदाज कर ईद के दौरान ही ट्रेनिंग का शेड्यूल बना दिया है. इसके खिलाफ कई शिक्षकों ने आपत्ति भी व्यक्त की है. हालांकि आपत्ति सिर्फ सोशल मीडिया तक ही सीमित है. बताया गया है कि विभाग के स्तर से प्रशिक्षण की अवधि 8 अप्रैल से 13 अप्रैल तक निर्धारित की गई है. इसी अवधि में यानी 11 अप्रैल को ईद है. छह दिवसीय इस प्रशिक्षण में कक्षा एक से पांच तक के शिक्षक शामिल होंगे. इन शिक्षकों को सात अप्रैल की शाम तक ट्रेनिंग सेंटरों में योगदान करने का आदेश दिया गया है. प्रशिक्षण के लिए 8 अप्रैल को रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा.

शिक्षकों के लिए गाइ़डलाइन जारी 

इधर, बात कर लें ट्रेनिंग की तो, शिक्षकों को इसके लिए भी गाइडलाइन जारी किया गया है. बता दें कि, प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों को कक्षा संचालन और बच्चों से समन्वय बनाकर रखने के साथ ही बच्चों में कौशल विकास को विकसित करने का गुर सिखाया जाता है. इस प्रशिक्षण में कक्षा एक से पांच तक के शिक्षक को शामिल होंगे. राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद ने डीईओ और डीपीओ, स्थापना और डायट के प्राचार्य को पत्र भेज कहा है कि, उक्त प्रशिक्षण में शामिल सभी शिक्षक फॉर्मल ड्रेस में रहेंगे. यानी कि पुरूष शिक्षक पैंट, शर्ट और टाई में रहेंगे, जबकि शिक्षिका को सलवार, कुर्ता अथवा साड़ी में प्रशिक्षण में शामिल होंगी. पीटी और योग सत्र के दौरान उजला शर्ट और पैंट निर्धारित किया गया है. वहीं, शिक्षा विभाग या फिर यूं कहे तो केके पाठक के इस फरमान से शिक्षकों के बीच कड़ी नाराजगी व्याप्त है. 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image