बिहार चुनाव के पहले चरण का मतदान संपन्न हो गया है और अब दूसरे चरण के मतदान के लिए सभी नेता जोरशोर से तैयारी में जुटे हुए हैं। सभी दल अपने उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए दिन रात एक कर चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इस बीच विधानसभा चुनाव के दौरान 2024 में लोकसभा चुनाव का पूर्णिया वाला हाल एक बार फिर देखने को मिल रह है। टिकट कटने से नाराज हो कर रितु जायसवाल ने परिहार सीट से निर्दलीय ही नामांकन दाखिल किया और अब मैदान में जोर शोर से हैं। अब उनके समर्थन में पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव भी आ गए हैं और परिहार के मतदाताओं से उनके समर्थन में वोट करने की अपील करते हुए दिख रहे हैं।
पप्पू यादव ने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा कि मैं हमेशा ही परिहार की जनता के बीच जाता रहा हूँ, आपलोगों के साथ मेरा परिवार का रिश्ता रहा है। रितु जायसवाल राजद की प्रदेश अध्यक्ष रही हैं और साजिश के तहत उनका टिकट काट कर भाजपा के लिए काम करने वाले व्यक्ति को टिकट दिया गया है। मैं आप सबसे अपील करता हूं कि बगैर बंटे एकजुट हो कर अपनी बेटी को वोट करें। मैं आप सबसे वादा करता हूं कि हमदोनो आपकी सेवा में सदैव खड़ा रहेंगे।
यह भी पढ़ें - BJP में शामिल होंगे लालू के लाल तेज प्रताप! मिले जब रविकिशन तो साथ में मीडिया से बात करते हुए...
पप्पू यादव के इस वीडियो संदेश के बाद राजद सुप्रीमो लालू यादव और महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव की टेंशन बढ़ने वाली है। बता दें कि परिहार सीट से राजद की तरफ से टिकट की सबसे बड़ी दावेदार रितु जायसवाल थी जिसे राजद ने टिकट नहीं दिया। टिकट नहीं मिलने से रितु जायसवाल नाराज हो कर निर्दलीय मैदान में उतरी हैं। हालांकि रितु जायसवाल ने नामांकन के बाद भी तेजस्वी यादव से अपील की थी कि राजद उम्मीदवार का नामांकन वापस लेकर उन्हें समर्थन दें वह हमेशा राजद से जुडी रहेंगी लेकिन तेजस्वी और लालू यादव ने इससे इंकार कर दिया। अब पप्पू यादव जो अक्सर महागठबंधन और तेजस्वी के मंच पर देखे जाते हैं, परिहार सीट पर तेजस्वी के विरुद्ध लोगों से अपील कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें - पहले चरण में बदल गया मतदान का प्रतिशत, बढ़ा या घटा देख लें अपने जिला का हाल...