Join Us On WhatsApp
BISTRO57

इस बार पीएम मोदी की जंबो मंत्रिमंडल,31 कैबिनेट के साथ कुल 72 मंत्री..

This time PM Modi has a jumbo cabinet, with 31 cabinet minis

DESK-मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में जंबो मंत्रिमंडल बना है. पीएम मोदी के साथ ही मंत्री परिषद में कुल 72 मंत्री बने हैं. मोदी सरकार के 2014 के मंत्रिमंडल में कुल 46 और 2019 के मंत्रिमंडल में 58 मंत्रियों ने शपथ ली थी.

 इसमें नरेंद्र मोदी समेत 31 मंत्री कैबिनेट स्तर के हैं.पांच मंत्रियों को राज्य मंत्री के रूप में स्वतंत्र प्रभार दिया गया है, जबकि 36 को राज्य मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई है.

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बार अपने मंत्री परिषद में क्षेत्र के साथ ही जातीय समीकरण का भी ध्यान रखा है. कुल 72 मंत्री 24 राज्यों का प्रतिनिधित्व करते हैं.39 पूर्व मंत्रियों को फिर से मंत्री बनाया गया है. कई राज्यों के पूर्व मुख्यमंत्री को भी इस बार मोदी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है.सहयोगी दलों से कुल 11 सांसदों को मंत्री बनाया गय है.

 कुल 72 मंत्रियों में 27 ओबीसी के 10 अनुसूचित जाति के पांच अनुसूचित जनजाति के और पांच अल्पसंख्यक समाज से लिए गए हैं.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp