Join Us On WhatsApp

इस बार भी नौकरी के लिए वहीं से पैसा आयेगा जहां से..., मीसा भारती ने तेज प्रताप और तेजस्वी को लेकर कहा...

इस बार भी नौकरी के लिए वहीं से पैसा आयेगा जहां से..., मीसा भारती ने तेज प्रताप और तेजस्वी को लेकर कहा...

This time too, the money for the job will come from the same
इस बार भी नौकरी के लिए वहीं से पैसा आयेगा जहां से..., मीसा भारती ने तेज प्रताप और तेजस्वी को लेकर कह- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार चुनाव को लेकर छठ पर्व खत्म होते ही गहमागहमी तेज हो गई है। सभी दल एक दूसरे पर सवाल उठाते हुए अपनी पार्टी और गठबंधन को सबसे अधिक मजबूत बता रहे हैं और चुनाव बाद सरकार बनाने का दावा भी कर रही है। इसी कड़ी में राजद सुप्रीमो लालू यादव की बड़ी बेटी एवं पाटलिपुत्र से लोकसभा सांसद मीसा भारती ने महागठबंधन में एकजुटता का दावा करते हुए NDA पर हमला किया। इस दौरान उन्होंने अपने दोनों भाइयों को भी आशीर्वाद दिया।

राजधानी पटना में मीडिया से बात करते हुए मीसा भारती ने कहा कि NDA के लोग महागठबंधन के मेनिफेस्टो पर सवाल उठा रहे हैं तो वे खुद बताएं कि उनका मेनिफेस्टो कहाँ है। प्रधानमंत्री ने 2014 में दो करोड़ नौकरी प्रतिवर्ष देने की घोषणा की थी, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की घोषणा की थी क्या हुआ इन सब वादों का। तेजस्वी यादव जो भी वादा करते हैं उसे पूरा करते हैं। जनता गर उन्हें मुख्यमंत्री बनाती है तो वह पलही कलम से दस लाख लोगों को सरकारी नौकरी देंगे, एक बार मौका मिला तो 5 लाख लोगों को नौकरी दे भी चुके हैं। मीसा भारती ने महागठबंधन के मेनिफेस्टो को लेकर कहा कि सभी नेताओं ने मिल कर घोषणा की है लेकिन अब तक NDA ने कुछ भी घोषणा नहीं की है।

यह भी पढ़ें       -     हम बिहार को देश नहीं दुनिया का..., राहुल गांधी ने सकरा में किया चुनावी शंखनाद...

मीसा भारती ने NDA पर हमला करते हुए कह अकि उन्हें सिर्फ बिहार में वोट चाहिए जबकि यहां की तरक्की से उन्हें कोई लेना देना नहीं है। सिर्फ महागठबंधन ही है जो युवाओं के लिए सोचती है। इस दौरान मीसा भारती ने तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव के चुनावी मैदान में होने के सवाल पर कहा कि दोनों भाई मैदान में हैं, मैं उन्हें आशीर्वाद देती हूँ। वहीं उन्होंने तेजस्वी की हर घर सरकारी नौकरी के वादे पर NDA के पैसा कहाँ से आएगा के सवाल पर कहा कि इस बार भी पैसा वहीं से आएगा जहाँ से पिछली बार आया था। हमलोग छठ की वजह से चुनाव प्रचार नहीं कर पा रहे थे और अब सब लोग मैदान में उतर चुके हैं।

यह भी पढ़ें       -     तेजस्वी टूटी-फूटी-झूठी बात नहीं बोलता, सकरा में हुंकार भरते हुए कहा 'हम बनायेंगे नया बिहार'


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp