Daesh NewsDarshAd

इस हफ्ते Prime Video पर मिलेगा एक्शन-एडवेंचर और क्राइम का ट्रिपल डोज...

News Image

OTT  पर हर हफ्ते कई सीरीज और मूवीज रिलीज होती हैं.दर्शक को भी हमेशा कुछ नया देखने की चाह लगी रहती है.कुछ फिल्में और सीरीज हफ्ते के शुरू में रिलीज होती रहती हैं तो वहीं कुछ हफ्ते के अंत में रिलीज होती हैं.हम आपको कुछ ऐसी सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि इस हफ्ते रिलीज हो रही हैं वो भी प्राइम वीडियो पर.

वन फास्ट मूव -

एक्शन-एडवेंचर थ्रिल राइड मूवी "वन फास्ट मूव" काफी रोमांच से भरा हुआ है. यह फिल्म एक ऐसे युवा की कहानी पर बनाई गई है जो अपने पिता से मदद मांगता है ताकि वह मोटरसाइकिल रेसर बन सके . 

द हंगर गेम्स  -

केली ब्लैट्ज द्वारा निर्देशित " द हंगर गेम्स " फिल्म में आपको  केजे अपा, एरिक डेन, मैया रेफिको, एडवर्ड जेम्स ओल्मोस, ऑस्टिन नॉर्थ जैसे ज़बरदस्त एक्टर  देखने को मिलने वाले हैं.इस फिल्म का  प्रीमियर 8 अगस्त को प्राइम वीडियो पर आने वाला है.

डार्क विंड्स-

डार्क विंड्स का सीजन 1 और 2 ग्राहम रोलैंड द्वारा बनाई गई एक अमेरिकी सस्पेंस ड्रामा सीरीज है.वही सीजन 1 की कहानी 1971 में नवाजो नेशन चौकी पर सेट की गई है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image