Join Us On WhatsApp

इस साल दिवाली पर होगा डबल धमाल , साथ आएंगे 'चुलबुल पांडे' और 'बाजीराव सिंघम'

This year there will be a double blast on Diwali, 'Chulbul P

अजय देवगन की सिंघम फिल्म अगेन का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे  है.मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह फिल्म दिवाली के मौके पर बवाल मचाने के लिए तैयार हो चुकी है.इस फिल्म के स्टारकास्ट की बात करे तो इस फिल्म में कई सेलेब्रिटी हैं. सिंघम में अजय के साथ दीपिका पादुकोण,रणवीर सिंह,करीना कपूर,जैकी श्रॉफ, टाइगर श्रॉफ और विलेन बनकर अर्जुन कपूर कास्ट होने वाले हैं.बता दे की इस इस फिल्म में मसाला लगाने के लिए एक और शख्स के कास्ट होने की बात सामने आ रही है.इस फिल्म में एक नया कैमियो होने वाला है लेकिन वो अपने कैमियो से ही बवाल मचा देंगे. ये कोई और नहीं बल्कि भाईजान यानी सलमान खान होने वाले हैं. 

बताते चले की सलमान खान भी सिंघम अगेन में कैमियो करने वाले हैं . जैसा की हम सभी जानते हैं सलमान खान दबंग फिल्म में के चुलबुल पांडे के रोल में नजर आये थे.वही इस फिल्म में भी उनका वही अंदाज यानी चुलबुल पांडे का किरदार देखने को मिलने वाले है जो इंस्पेक्टर बनकर 1-2 को तो धूल चखाने ही वाले हैं.



Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp