Join Us On WhatsApp
BISTRO57

पैसे लगाकर कमेटी खेलने वाले हो जाएं सावधान, पटना पुलिस ने की है बड़ी कार्रवाई..

Those who play committee by investing money should be carefu

Desk- कमेटी खेलने वाले सावधान हो जाएं क्योंकि पटना में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक ठग ने अलग-अलग कमेटी खेलकर 17 करोड़ से ज्यादा के रुपए लेकर फरार हो गया, अब पटना पुलिस ने इस आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम संजय कुमार है और उसे पटना के कदम कुआं थाने की पुलिस ने नाला रोड स्थित एक अपार्टमेंट से गिरफ्तार किया है.


 मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार संजय पर कई थानों में कुल 57 केस दर्ज हैं. कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट निकल चुका था. घर के कुर्की का भी आदेश कोर्ट नया दे दिया था.उसपर कमिटी बनाकर 17 करोड़ रुपये की ठगी करने का आरोप है. पटना में कदमकुआं थाने की पुलिस ने नाला रोड स्थित अपार्टमेंट से गिरफ्तार कर लिया।सिर्फ कदमकुआं थाने में ही उसके खिलाफ सात वारंट हैं। 


 बताते चलें कि बिहार में शहर से लेकर गांव तक  कमेटी बनाकर पैसे लगाने का खेल बड़े पैमाने पर चल रहा है और पुलिस इस खेल को जानते हुए भी किसी तरह की कार्रवाई नहीं कर रही है. कमेटी के माध्यम से पैसों के खेल में कई बार कमेटी खेलने वाले को काफी फायदा भी होता है और उन्हें कम पैसे लगाकर जरूरत पड़ने पर अधिक पैसे मिल जाते हैं जिससे उसका जरुरी काम हो जाता है लेकिन कई बार कमेटी का सदस्य इसमें कर्ज के रूप में ले लिए पैसे को लेकर फरार भी हो जाता है, जिसका नुकसान अन्य सदस्यों को होता है पर डर की वजह से ये लोग पुलिस में शिकायत नहीं करते हैं. इसी तरह की 20-20 लोगों की कमिटी बनाकर संजय ने करोड़ो का गबन किया है. संजय इस कमिटी से एक-एक लाख या पांच-पांच लाख रुपये लेता था, और कोई न कोई बहाना बनाकर पैसे वापस नहीं करता था जबकि  कमेटी के नियम के अनुसार निर्धारित समय के बाद कर्ज लेने वाले सदस्य को सूद समेत पूरी राशि वापस करनी होती है. अब पुलिस गिरफ्तार संजय से पूछताछ कर रही है और गिरोह के अन्य सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रही है.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp