Join Us On WhatsApp
BISTRO57

हज़ारो ANM का पटना समेत पूरे बिहार में आंदोलन.. जानें वजह..

Thousands of ANMs protest in entire Bihar including Patna

Patna- बिहार की हज़ारो NHM ANM कर्मियों ने अपना आंदोलन तेज कर दिया है आज राज्य स्तरीय प्रदर्शन किया जा रहा है इसमें राजधानी पटना में अलग-अलग जिलों से आई एएनएम  संयुक्त रूप से प्रदर्शन कर रही हैं और अपनी मांगों को पूरा करने की मांग सरकार से कर रही हैं 

 बताते चले कि NHM के तहत काम करने वाले राज्य की हजारों एएनएम के लिए स्वास्थ्य विभाग में नया आदेश जारी किया है जिसमें उन्हें अपना अटेंडेंस ऑनलाइन face के जरिए बनाना है. स्वास्थ्य विभाग के इस आदेश का सभी एएनएम विरोध कर रही हैं. 

 ये एएनएम फेस ऑनलाइन का विरोध करने के साथ ही समान काम के लिए समान वेतन की मांग कर रही है. इसको लेकर एक सप्ताह से ज्यादा समय से सभी एएनएम राज्यभर में विरोध प्रदर्शन कर रही है लेकिन स्वास्थ्य विभाग की तरफ से अभी तक किसी तरह का कदम नहीं उठाया गया है. इसलिए सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए यह सभी हजारों एएनएम पटना में आकर प्रदर्शन कर रही है. पटना के साथ कोई राज्य के सभी सदर अस्पताल अनुमंडल अस्पताल और पीएचसी में भी विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp