Daesh NewsDarshAd

दो भागों में बट गई तेज गति से जा रही बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, बाल बाल बचे हज़ारो रेल यात्री

News Image

Desk- बड़ी खबर समस्तीपुर मुजफ्फरपुर रेलखंड की है जहां  दरभंगा से दिल्ली जा रही बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस खुदीराम बोस पूसा स्टेशन और कर्पूरीग्राम स्टेशन के बीच दो भाग में बंट गयी। ट्रेन का इंजन दो बोगी को लेकर आगे बढ़ गया जबकि बाकी डिब्बे पीछे रह गए, पर अच्छी बात है की वजह से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और सभी यात्री सुरक्षित रहे.

 ट्रेन के यात्रियों ने बताया कि कर्पूरीग्राम और पूसा स्टेशन के बीच रेपुरा गुमटी के समीप कपलिग खुलने और दो बोगी के इंजन सहित अलग होने से जोर का झटका लगा। इससे सभी लोग घबरा गए।

 करीब एक सौ मीटर आगे बढ़ने पर ड्राइवर ने गाड़ी रोकी. उसके बाद किसी तरह इंजन को बैक करते हुए फिर से अन्य बोगी को जोड़ कर धीमी  गति से ट्रेन को पूसा स्टेशन लायी. उसके बाद मौके पर रेल के अधिकारी और कर्मचारी पहुंचे फिर  कपलिंग को ठीक से जोड़ा गया. इस बीच मीडिया कर्मी भी मौके पर पहुंचे पर रेलवे के कोई भी अधिकारी इस मामले पर स्पष्ट रूप से कुछ बोलने को तैयार नहीं हुए उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि वे लोग जांच पड़ताल कर रहे हैं, और किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image