New Delhi : जयपुर एयरपोर्ट पर आज दहशत का माहौल कायम है। इस एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई, जिसके बाद एयरपोर्ट सुरक्षाकर्मियों से लेकर मैनेजमेंट तक हरकत में आ गया है। दरअसल, सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) के पास आज एक ई-मेल आया, जिसमें जयपुर एयरपोर्ट (Jaipur Airport) को उड़ा देने की धमकी है। तब से सुरक्षाकर्मी अलर्ट मोड पर हैं। एयरपोर्ट पर बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वाड को एक्टिवेट किया गया है। पूरे परिसर में सर्च अभियान चल रहा। दूसरी तरफ एक टीम ईमेल भेजने वाले का पता लगाने में जुटी है।
तलाशी ले रही CISF की टीम
बता दें, ऐसे धमकी भरे ई-मेल कई एयरपोर्ट को मिले हैं। इस ई-मेल को भेजने वाला अजीत है। उसने लिखा है-बूम-बूम, बैंग-बैंग। इसके बाद एयरपोर्ट मैनेजमेंट में हड़कंप मचा है। यात्रियों को सेफ जोन में शिफ्ट किया गया है।
पहले भी मिली थी धमकी
मंगलवार की शाम को राजस्थान के कई बड़े रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की धमकी मिली थी। इस धमकी की शुरुआत पंजाब और पाकिस्तान सीमा से सटे हनुमानगढ़ जिले से हुई है। वहां हनुमानगढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन समेत राजस्थान के कई स्टेशनों को उड़ाने की धमकी मिली थी।