Daesh NewsDarshAd

समस्तीपुर रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात

News Image

बड़ी खबर समस्तीपुर जिले से है जहां रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी गई, जिसके बाद हड़कंप मच गया. देखते ही देखते रेल पुलिस व आरपीएफ की टीम एक्टिव हो गई और चप्पे-चप्पे पर तैनात हो गई है. वहीं, इस पूरे मामले को लेकर बताया जा रहा है कि, पुलिस कंट्रोल रूम को कॉल किया गया था और स्टेशन को उड़ाने की धमकी दी गई. जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. रेल पुलिस व आरपीएफ की टीम के साथ जिला के जवान भी अलर्ट हो गए. रेलवे स्टेशन पर अचानक से भारी पुलिस बल को देखकर यात्रियों के बीच भी भय का माहौल बन गया. हालांकि, यात्रियों से शांत रहने और जांच में सहयोग करने की अपील की गई. 

जिसके बाद पूरे रेलवे स्टेशन की चप्पे-चप्पे की तलाशी ली. इसके साथ ही रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी को लेकर सर्च ऑपरेशन भी चलाया गया. जिसके बाद आस-पास के कई लोकेशन पर भी छापेमारी की गई. जिस फोन नंबर से कॉल किया गया था, उस नंबर को भी ट्रैक किया गया. जिसके बाद युवक को पकड़ लिया गया. हालांकि, युवक को लेकर यह भी खबर है कि, वह मानसिक रूप से विक्षिप्त है. फिलहाल, पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है और इसके साथ ही पूरे मामले को लेकर भी छानबीन जारी है.   

Darsh-ad

Scan and join

Description of image