Banka - सिपाही भर्ती की परीक्षा आज से शुरू हुई है, पुलिस प्रशासन पूरी तरह परीक्षार्थी को परीक्षा दिलाने के लिए जगह-जगह केंद्र पर मुस्तैद थे, इसी बीच फर्जावाड़े का एक मामला सामने आया है. यहां गलत आंसरशीट देकर ठगने का प्लान बनाया गया था. इस मामले में बुधवार को शंभूगंज पुलिस ने दो जालसाजों के साथ एक गाड़ी चालक को भी गिरफ्तार किया है। साथ ही मोबाइल फोन कुछ परीक्षार्थी के जरूरी डॉक्यूमेंट को भी जप्त किया है।
बांका एसडीपीओ विपिन बिहारी ने बताया कि शंभूगंज थाना क्षेत्र का एक व्यक्ति जिसका नाम राजेश कुमार ने कुछ परीक्षार्थी को इकट्ठा करके आज 7 अगस्त को होने बिहार पुलिस की परीक्षा का क्वेश्चन पेपर लिक कर के कुछ परीक्षार्थी को रटवाने काम हो रहा है , जैसे ही यह सूचना मिली तो हम लोग ने सूचना का सत्यापन किया, उसके बाद शंभूगंज थाना अध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी सिया भारती के नेतृत्व में एक टीम का का गठन किया गया, उसके बाद छापेमारी कर राजेश कुमार शाह को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। छापेमारी के दौरान तलाशी के बाद राजेश कुमार शाह के घर से 30 परीक्षार्थी का एडमिट कार्ड मिला, जो जिला के आठ परीक्षा केंद्र पर बैठने वाले परीक्षार्थी के थे।
पूछताछ के दौरान राजेश कुमार ने बताया कि एग्जाम का क्वेश्चन पेपर आउट हो या ना हो उसके पास जो क्वेश्चन पेपर है, उससे वह लड़कों को बेवकूफ बना करके पैसे ठगने का काम करता था. परीक्षा के पहले से ही वह कुछ लड़कों को भागलपुर में रूम लेकर रटवा रहा था,
उसके बाद पुलिस ने टीम बनाकर भागलपुर में भी जहां पर परीक्षार्थी रहता था वहां पर रेड करने के दौरान एक गाड़ी ड्राइबर और एक छात्र को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार छात्र अभिनव कुमार जो मुंगेर जिला के असरगंज का रहने वाला है। एवं ड्राइबर दिवाकर कुमार जो भागलपुर के नाथनगर थाना अंतर्गत मोहनपुर गॉव का है।
ड्राइवर दिवाकर कुमार ने बताया कि - वह विभिन्न जगह से परीक्षार्थी को उठाकर भागलपुर लाता था और परीक्षार्थी को रहने का इंतजाम करवाता था।
बांका से दीपक कुमार सिंह की रिपोर्ट