Join Us On WhatsApp
BISTRO57

अपराध की योजना बना रहा था तीन भाई, तभी पुलिस की रेड,हथियार और नगदी बरामद..

Three brothers were planning a crime, then the police raided

Danapur -पटना से सटे मनेर थाना अंतर्गत वयापुर मे अपराध की योजना बना रहे दो अपराधियों को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है. इनके घर से भारी मात्रा में अवैध हथियार कई जिंदा कारतूस समेत 5 लाख 26 हजार रुपया बरामद किया है.
गिरफ्तार युवक की पहचान वयापुर गांव निवासी दलवीर कुमार और यशवीर कुमार के रूप में हुई है छापेमारी के दौरान अंधेरे का  फायदा उठाते हुए एक फरार हो गया इस पूरे मामले पर दानापुर डीएसपी-2 पंकज कुमार मिश्रा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि वयापुर के रहने वाले दलवीर कुमार और यशवीर कुमार और जयवीर कुमार तीनों पिता बलवीर सिंह अपने घर में बड़ी मात्रा में अवैध हथियार गोला बारूद रखा हुआ है और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाला है जिसके बाद वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर एक टीम गठित किया गया और उक्त स्थान पर छापेमारी किया गया छापेमारी के क्रम में बड़ी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद हुआ, जिसमे 12 बोर का दो नाली बंदूक दो 0.315 का एक राइफल 7.65 देसी पिस्टल तीन 9 एमएम पिस्टल 0.315 देसी कट्टा 7.65 देसी कारतूस की संख्या 41 बारह बोर के कारतूस की संख्या 42 , 0.315 जिंदा कारतूस 32 '315 का तीन खोखा एक मोबाइल तथा पाच लाख 26 हजार रुपया उसके घर से बरामद किया गया.इसमें दो लोगों की गिरफ्तारी की गई है यशवीर और दलवीर  की गिरफ्तारी की गई है जबकि तीसरा फरार होने में सफल रहा. इनका अपराधिक इतिहास रहा है मनेर शाहपुर और अन्य थानों से आर्मस् एकेट के मामले में जेल जा चुका है और चार सीटेट है इसके और अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहे हैं.जो भी 8 हथियार  बरामद किए हैं सब गैरकानूनी है 

 दानापुर से पशुपति की रिपोर्ट 

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp