Join Us On WhatsApp
BISTRO57

एक बाइक से जा रहे तीन दोस्तों को डीपर ने रौँदा , दो की मौके पर मौत

Three friends travelling on a bike were crushed by a deepar,

JAMUI- खबर जमुई जिले के लक्ष्मीपुर की है जहां बालू लेकर जा रहे टीपर ने बाईक सवार तीन युवकों को रौंदा दिया, जिससे मौके पर दो की मौत हो गई एवं तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।  


प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार टीपर बहुत तेजी जा कहा था,बालू का एक ही चालान से दो या तीन टीप  मारने के चक्कर में ट्रक वाले हमेशा तेजी से गाड़ी चलाते हैं । जिसके कारण हमेशा घटना घटते रहता है।

बाईक सवार तीनो युवक जिले के सोनो प्रखंड के धोररहरी और केंदुआ का निवासी है. दिवाकर कुमार डोकली मंडल टोला का और परमानंद कुमार और रवि कुमार केंदुआ का निवासी बताया जाता है।जिसमें रवि कुमार और परमानंद कुमार की मौके पर मौत हो गाई।जबकि दिवाकर कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गए।


तीनो युवकों को स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस द्वारा जमुई भेज दिया गया।घटना अपराह्न जमुई लक्ष्मीपुर एन एच- 333 स्थित उच्च विद्यालय बांगरडीह के समीप उस समय घटी जब बाइक सवार तीनो युवक संग्रामपुर से वापस सोनो लौट रहे थे।

 जमुई से धनंजय की रिपोर्ट 

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp