Join Us On WhatsApp

पश्चिम चंपारण में भीषण आग से तीन घर जलकर खाक

Three houses burnt to ashes in a fierce fire

Bettiah - पश्चिम चम्पारण के मझौलिया थाना क्षेत्र के मझौलिया पंचायत के वार्ड नंबर 9 हरि पकड़ी शेख टोली में भीषण आग लग गई जिसमें तीन घर जलकर पूरी तरह से राख हो गया. 

 बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग में फिरोज गद्दी,ईसरोज गद्दी और असरफी गद्दी का झोपड़ीनुमा घर पूरी तरह से जल गया ।आगलगी कि इस घटना में कपड़ा,बर्तन,अनाज,गहना,नगदी,फर्नीचर आदि सभी आग की भेंट चढ़ गए तथा दो गाय भी झुलस गई।ग्रामीणों के सूचना पर  पहुंची अग्निशमन दस्ता और ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया।इस बाबत पीड़ित परिवार द्वारा थाना और अंचल में आवेदन देकर मदद की गुहार लगाई है।

इस संदर्भ में अंचलाधिकारी राजीव रंजन ने बताया कि राजस्व कर्मचारी को भेजकर क्षति का आकलन कराकर अग्नि से पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता राशि उपलब्ध करा दी जाएगी ।


 बेतिया से आशीष की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp