Join Us On WhatsApp

कटिहार में ठनका की चपेट में आने से तीन की मौत, एक जख्मी...

कटिहार में ठनका की चपेट में आने से तीन की मौत, एक जख्मी...

Three people died and one was injured due to lightning in Ka
कटिहार में ठनका की चपेट में आने से तीन की मौत, एक जख्मी...- फोटो : Darsh News

कटिहार: कटिहार में शनिवार को आकाशीय बिजली गिरने से तीन चरवाहों की मौत हो गई जबकि एक चरवाहा जख्मी हो गए। जख्मी हालत में किसान को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है जिसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। घटना कटिहार के कुरसेला थाना क्सेह्त्र के कबीर मठ के समीप की है जहां आकाशीय बिजली गिरने से तीन चरवाहे की मौत हो गई वहीं एक अन्य चरवाहा जख्मी हो गया। मृतक की पहचान दक्षिणी मुरादपुर पंचायत निवासी तीनघरिया गाँव निवासी अखिलेश मंडल, गोपी मंडल, धीर नारायण मंडल के रूप में की गई जबकि घायल की पहचान सुन्दर मंडल के रूप में की गई। 

यह भी पढ़ें    -    LET में Late अब बर्दाश्त नहीं, सड़क पर उतरे अभ्यर्थियों ने कहा 'जल्द जारी हो...'

जानकारी के अनुसार सभी लोग शनिवार की दोपहर अपने मवेशी चरा रहे थे और इस दौरान वे कबीर मठ के समीप एनएच 31 के किनारे थे इसी दौरान अचानक वर्षा होने लगी। बारिश के दौरान ही ठनका गिरने से तीन चरवाहे की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक जख्मी हो गए। घटना के बाद पूरे इलाके में हडकंप मच गया। स्थानीय लोगों ने जख्मी चरवाहे को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जहां उनका इलाज चल रहा है। इधर घटना की सूचना पर कुरसेला थाना की पुलिस मौके पर पहुँच कर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई। मामले में अंचलाधिकारी अनुपम कुमारी ने कहा कि सभी पीड़ित के परिजनों को आपदा राहत कोष से जल्द ही अनुग्रह राशि उपलब्ध कराया जायेगा।

यह भी पढ़ें    -     पटना मेट्रो निर्माण का डीएम-एसएसपी ने किया निरीक्षण, कहा सुरक्षा मानकों का रखा जा रहा खास ध्यान...

कटिहार से असद्दुर रहमान की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp