Join Us On WhatsApp
BISTRO57

तेज बारिश के बीच वज्रपात से अररिया में तीन की मौत, कई झूलसे..

Three people died in Araria due to lightning during heavy ra

Desk- बिहार के अररिया में बारिश अपने साथ मौत लेकर आई.. खेत में काम कर रहे हैं एक महिला,पुरुष और लड़की की वज्रपात की वजह से जान चली गई जबकि तीन अन्य लोग झुलस गए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक साथ तीन मौत के बाद परिवार और पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.

 यह हादसा अररिया जिले के रानीगंज के ठेकपुरा गांव की है। मिली जानकारी के अनुसार  कुछ लोग घास काट रहे थे, तभी तेज बारिश के साथ बिजली गिरी और तीन लोगों की जान चली गई। इस हादसे में वहां मौजूद आधा दर्जन बकरियां भी मौत की शिकार हो गईं। मृतको की पहचान ठेकपुरा गांव  निवासी विजेंद्र राय, सुशीला देवी और उनकी 16 साल की बेटी खूशबू कुमारी के रूप में हुई है जबकि पूनम कुमारी, मंजूला देवी और ओम कुमार राय बुरी तरह से झुलस गए हैं, जिन्हें रानीगंज रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


 घटना की सूचना मिलने के बाद पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.



bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp