Desk- बड़ी खबर बिहार के दरभंगा से है जहां पुलिस ने एक बांग्लादेशी महिला समेत 3 को हिरासत में लिया है. इसमें एक स्थानीय महिला और एक पुरुष शामिल है.
मिली जानकारी के अनुसार देश व्यापार के शक पर इन तीनों को हिरासत में लिया गया है.पुलिस को सूचना मिली थी कि एक बांग्लादेशी महिला लहेरियासराय इलाके में कई दिनों से रह रही है।इसके बाद लहेरियासराय थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने टीम के साथ छापेमारी कर महिला को हिरासत में ले लिया। महिला के पास से उसका बांग्लादेशी पासपोर्ट भी बरामद हुआ है. इसके बाद महिला के बारे में विदेश मंत्रालय से डिटेल ली जा रही है कि आखिर यहां आने का उसका क्या मकसद है.
इस संबंध में दरभंगा के सिटी एसपी शुभम आर्य ने बताया कि महिला को लहेरियासराय थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले से हिरासत में लिया गया है। महिला के पास पासपोर्ट भी मिला है। पुलिस हर तरह से जांच कर रही है। बांग्लादेशी महिला के विषय में विदेश मंत्रालय को भी जानकारी दी गई है।