Jamshedpur -टाटानगर और इसके आसपास के रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. जल्द ही टाटानगर से तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन होगा. इसकी तैयारी रेलवे ने शुरु कर दी है. यह वंदे भारत एक्सप्रेस टाटानगर से अलग अलग अलग जगहों के लिए चलेगी.
मिली जानकारी के अनुसार तीन वंदे भारत एक्सप्रेस में एक टाटानगर से पटना , एक टाटानगर से वाराणसी और एक टाटानगर से भुवनेश्वर तक चलेगी. इसका एक रैक चक्रधरपुर रेल डिवीजन को मिल चुका है,जबकि एक रैक खुर्दा रोड डिवीजन को भी मिल चुका है.
इस बात की जानकारी जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने दी है. उन्होंने कहा कि बजट सत्र के दौरान वे अपने संसदीय क्षेत्र की रेलवे की समस्यायों को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिले थे.इस दौरान उन्होंने टाटा - पटना, टाटा- भुवनेश्वर और टाटानगर- वाराणसी के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की मांग की थी. इस पर रेल मंत्री ने सकारात्मक जवाब दिया था. जल्द ही टाटा के लोगों को तीन वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात मिलेगी.इस वंदे भारत के अलावे एक एक्सप्रेस ट्रेन टाटानगर-जयनगर एक्सप्रेस का परिचालन भी जल्द किया जाएगा. इसकी मंजूरी रेल मंत्रालय से मिल चुकी है. वहीं टाटा-जयपुर को लेकर भी एक बार फिर सकारात्मक प्रयास किया जा रहा है. रूट को लेकर बातचीत चल रही है.
जमशेदपुर से रबी झा की रिपोर्ट