Join Us On WhatsApp

विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर ऑर्केस्ट्रा में डांस करने आई युवती के साथ 3 युवकों ने की दरिंदगी, पुलिस उलझी सीमा विवाद में फिर...

विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर ऑर्केस्ट्रा में डांस करने आई युवती के साथ 3 युवकों ने की दरिंदगी, पुलिस उलझी सीमा विवाद में फिर...

Three youths brutalized a girl who had come to dance in an o
विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर ऑर्केस्ट्रा में डांस करने आई युवती के साथ 3 युवकों ने की दरिंदगी, पुलिस उ- फोटो : Darsh News

सुपौल: सुपौल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां बदमाशों ने एक महिला डांसर के साथ दरिंदगी की। घटना में महिला डांसर की हालत गंभीर बनी हुई है जिसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। घटना की सूचना पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। घटना सुपौल के लक्ष्नियाँ गांव की है जहां विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर लोगों ने ऑर्केस्ट्रा बुलाया था। ऑर्केस्ट्रा प्रोग्राम में महिला डांसर को भी बुलाया गया था।

बताया जा रहा है कि जब महिला डांस मंच से नीचे आई तो उसे एक परिचित युवक किसी बहाने से सुनसान जगह की तरफ ले गया और तीन युवकों ने मिल कर उसके साथ दरिंदगी की। घटना में महिला डांसर की स्थिति बिगड़ गई जिसके बाद सभी युवकों ने उसे प्रतापपुर सीएचसी पहुंचाया और छोड़ कर भाग निकले। जानकारी के अनुसार युवकों ने अस्पताल में महिला का नाम पता भी गलत लिखवाया है। सीएचसी में डांसर की स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सुपौल सफर अस्पताल रेफर कर दिया मामले की 

सूचना पर मौके पर पहुंची प्रतापगंज और लालितग्राम थाना की पुलिस घटनास्थल के सीमा विवाद में उलझ गई। मामले की जानकारी पर वीरपुर SDPO ने मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि प्रतापपुर थाना में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है है। आरोपियों की तलाश की जा रही है जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। SDPO ने बताया कि दो थाने के बीच सीमा विवाद का मामला भी सुलझा दिया गया है। घटना प्रतापपुर थाना क्षेत्र की है और इसी थाना की पुलिस मामले की कार्रवाई करेगी।

सुपौल से अमरेश कुमार की रिपोर्ट 

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp