Daesh NewsDarshAd

लालू-तेजस्वी के महागठबंधन से RSS कैडर के नेता को टिकट,मुकेश सहनी ने कर दिया खेला..

News Image

PATNA:-राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ(Rss) को आरजेडी एवं कांग्रेस समेत समूचे महागठबंधन के नेता  पानी पी-पीकर कोसते रहते हैं,उसी आरएससएस के कैडर को महागठबंधन ने लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाया है.

दरअसल आरजेडी ने अपने कोटे के 26 सीटों में से तीन सीटें मुकेश सहनी के विकासशील इंसान पार्टी(vip) को दिया है.इसमें झंझारपुर लोकसभा सीट भी है.इस सीट से वीआईपी ने सुमन कुमार को अपना उम्मीदवार बनाया है.आरएसएस बैंकग्राउंड वाले सुमन कुमार को जिताने के लिए मुकेश सहनी के साथ ही तेजस्वी यादव भी प्रचार करते नजर  आयेंगे.अब देखना है कि इस मंच से तेजस्वी यादव आरएसएस को लेकर कुछ बोलते हैं या फिर मौन साध लेते हैं.

बताते चलें कि सुमन कुमार इससे पहले भी 2020 के विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी छोड़कर वीआईपी में आये थे और विधानसभा का चुनाव लड़ा था,पर वे अपना चुनाव हार गये थे.हलांकि उस समय वीआईपी बीजेपी की सहयोगी पार्टी थी.विधानसभा चुनाव हारने के बाद सुमन कुमार बीजेपी में वापस चले गये थे,पर लोकसभा चुनाव के दौरान सुमन कुमार फिर से वीआईपी का दामन थामा है और झंझारपुर से महागठबंधन के प्रत्याशी बनाए गए हैं.

वहीं मुकेश सहनी के दूसरे प्रत्याशियों को तवज्जों देने की वजह से उनकी अपनी पार्टी वीआईपी के कई नेत नाराज हैं और 50 से ज्यादा नेताओं ने एक साथ पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image