Daesh NewsDarshAd

टीएमसी नेता सत्रुधान सिन्हा का बड़ा बयान

News Image

बीजेपी के चार सौ पार के नारे पर सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा जितना नारा लगाना है 400 का 600 का नारा लगा ले अब बात करने का कोई फायदा नहीं है राज खुल चुका है करीब करीब 4 तारीख को इसकी पुष्टि हो जाएगी 4 तारीख के पहले किसी का कुछ कहना व्यर्थ है यह फ्रस्ट्रेशन की निशानी है बहुत लोगों के लिए जो ऐसी बातें करते हैं मैं इस मामले में कुछ नहीं कर सकता हूं आज चुनाव प्रचार की आखिरी शाम थी मैं भी चुनाव प्रचार खत्म कर कोलकाता से आ रहा हूं बहुत सारे लोग आ रहे हैं मेरा वोट पटना में है मैं हर साल हमेशा जब जरूरत होती है वोट देने आता हूं पटना जरूर आता हूं आपके सामने गया था चुनाव प्रचार की फिर मैं पटना आया मैं अपना वोट डालने के लिए अपने कर्तव्य का पालन करने के लिए हर किसी को वोट डालना चाहिए बाकी जो बातें करूंगा वह 4 तारीख के बाद करुगा। आखिरी चरण के चुनाव पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा मैं राय रख चुका हूं इंडिया ब्लॉक जो है लगता है बहुत अच्छा कर रहा है बहुत ही अच्छा कर रहा है रिजल्ट्स और अप्रत्याशित होंगे इंडिया ब्लॉक के फेवर में होंगे ममता जी का और आज जो बंगाल में जो उनकी लहर है पूरे देश में सबसे ज्यादा सबसे बड़ा मतदान अगर कहीं हुआ है तो बंगाल में हुआ है 78% 80% टच कर रहा है और यह जो सातवां चरण है मैं समझता हूं सारे पुराने रिकॉर्ड टूट जाएंगे शायद 80% से अधिक लोग का चुनाव होगा कम से कम बंगाल में उस बिनाह् पर मैं कर सकता हूं कि ममता जी इस बार बिल्कुल स्वीप् करेंगे और इस चुनाव के बाद जो इंडिया ब्लॉक के मैसीव विक्ट्री के बाद मुझे पूरा विश्वास है कि ममता जी एक गेम चेंजर बनकर सामने उभर कर आएंगे। एनडीए के यह कहने की बंगाल में जीरो पर आउट होगि ममता इस पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि वह कुछ भी कर सकते हैं क्योंकि उन्होंने कुछ किया ही नहीं है वह महंगाई बेरोजगारी पर बात नहीं करते हैं रुपए की कीमत गिर गए इस पर बात नहीं करते हैं किसानों के लिए जो वादे थे वह पूरे नहीं किए गए हैं  सरकार की  सारी गारंटी फेल हो गई है नई गारंटी लेकर आए जिस पर आज कोई विश्वास नहीं करेगा क्योंकि मेरे जो मित्र हैं आज भारतीय जनता पार्टी एनडीए के पूरी विश्वसनीयता को खो चुके हैं उन पर कोई विश्वास नहीं कर रहा है पुरानी गारंटी पूरी हुई नहीं है नई गारंटी लेकर सामने आ रहे हैं किसको मूर्ख बनाने की कोशिश कर रहा है यह लोग उनके पास करने को कुछ नहीं बचा है तो कहने को कहे जा रहे हैं और खासकर अंतिम घड़ी में लोगों को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं उनकी कथनी और करनी में बहुत अंतर है वह साफ दिखाई पड़ रहा है मुझे लगता है  इसका नतीजा उन्हें भुगतना पड़ेगा। कन्याकुमारी प्रधानमंत्री जा रहे हैं इस पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा ध्यान करने में कोई हर्ज नहीं है म मैंने देखा था लेकिन पहले और आजमे यह अंतर है कि उन्होंने इसका पूरा प्रचार प्रसार किया था मीडिया के सामने मैं भी पहली बार सुना है कि वह ध्यान करने जाता है कोई तो मीडिया और कैमरा को साथ लेकर जाता है ऐसा मैंने पहले कभी नहीं सुना वह करने की कोशिश कर रहे है। लेकिन कुछ भी कर ले अब मैं कहूंगा माननीय प्रधानमंत्री के बारे में जो हमारे मित्र भी है और भारतीय जनता पार्टी के एनडीए के नेता भी है उनके बारे में यही कहूंगा की बहुत बड़ी देर कर दी मेहरबां आते-आते। 10 साल में अगर कुछ किया होता तो यह सब करने की जरूरत नहीं होती इतने सारे हथ कंडे अपनाने जरूरत नहीं पड़ती मैं अभी-अभी कहा था अपनी विश्वसनीयता को खो चुके हैं एनडीए और बीजेपी के नेता आपने बहुत देर हो गई है चार को नतीजे सामने है ।बिहार में तेजस्वी के द्वारा इतनी सभा करने और परिणाम पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा तेजस्वी से लोगों को बहुत उम्मीद है तेजस्वी बहुत अच्छा कर रहे हैं और तेजस्वी जो ने काम किया है मैं समझता हूं उसका बहुत अच्छा परिणाम मिलेगा आज युवा पीढ़ी बाकी लोगों को तेजस्वी बहुत भरोसा है और मैं समझता हूं कि बहुत अच्छा परिणाम इसका आएगा रवि शंकर प्रसाद फिर से पटना साहिब से हैं इस पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा चुनाव प्रचार समाप्त हो चुका है सबको  मेरे द्वारा शुभकामनाएं।

Darsh-ad
Darsh-ad
Darsh-ad

Scan and join

Description of image