Join Us On WhatsApp
BISTRO57

टीएमसी संसद का बयान

TMC sansd ka byan

Tmc सांसद शत्रुघ्न सिन्हा का बयान


टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने अजय निषाद के कांग्रेस में जाने पर कहा कि जो हालात है उस् हालत को देखते हुए ही कांग्रेस में गए होंगे जिस पार्टी से वह बाहर गए हैं उस पार्टी की हालत को देखकर ही वह बाहर गए होगे। मोदी जी के चुनाव प्रचार और बिहार आने पर कहा कि चुनाव शुरू हो गए हैं तो चुनाव प्रचार में आएंगे ही वहीं मोदी जी के 400 पर के ऐलान पर शत्रुघ्न सिन्हा ने वह तो कहीं बाजार से खरीदे तो संभव है पहले की तरह ईवीएम मशीन के ऊपर भी और वीवीपीएटी के ऊपर भी आज सुप्रीम कोर्ट मे याचिका स्वीकार करी गई है और सुप्रीम कोर्ट में मामला गया हुआ है ऐसे में evm  या इलेक्शन कमीशन के ऊपर ब इस बार सुप्रीम कोर्ट पैनी नजर है इसलिए वैसा नहीं होगा जो 400 पार की बात जो हमारे मित्र कर रहे हैं मैं कह् सकता हूं कि बहुत कोशिश करेंगे बहुत अच्छा भाग और सौभाग्य होगा उनका तो शायद डेढ़ सौ और पौने दो सौ सीट ला पाएंगे ।पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद को उमीदवार बनाने और ऋतुराज सिन्हा को टिकट नहीं देने पर टीएमसी सांसद ने कहा मैं ऋतुराज सिंह को  को जानता हूं मैं उनके पूरे परिवार को जानता हूं बहुत अच्छा लड़का है बहुत दमदार है उसकी बहुत लोकप्रियता है बहुत काम उन्होंने किया है जहां तक दूसरा नाम आपने लिया है मैं  कभी नाम उनका नहीं लेता हूं। ऐसा मैं कहूंगा यह उनके पार्टी का मामला है मैं इन बातों पर नही बोल सकता हु। शत्रुघ्न सिंहा ने कहा कोई बिहारी बाबू के साथ साथ हिंदुस्तानी बाबू भी हु। देश में लोग मुझे प्यार करते हैं समर्थन देते हैं चारों तरफ अच्छे नतीजे आ रहे हैं इसका मेन हैं कि हिंदुस्तान में बाबू हूं। वही बिहार में फिर से आने पर कहा कि मैं उन लोगों को कैसे छोड़ दु जिन लोगों ने मुझ पर इतना भरोसा किया जिन लोगों ने evm  मशीन के खिलवाड़ के बाद रिकॉर्ड मतो से हमें विजय बनाया । हमारी ममता जी देश की सबसे कद्दावर सबसे प्रॉमिनेंट सबसे इंपॉर्टेंट सबसे पॉपुलर लीडर है उन्होंने मुझे पर इतना विश्वास जाता है मैं उनके साथ दगा करूं संभव नहीं वही आप नेता संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट से जमानत पर कहा कि बहुत अच्छा लगा स्वागत है सत्यमेव जयते आज इस तरह से एडी  के पास इसका जवाब नहीं है  संजय सिंह को फसाया गया था उनके ऊपर जिस तरह से मुकदमें डाले गए थे । अब केजरीवाल के मामले में भी जैन साहब के मामले में भी सिसोदिया के मामले में भी ऐसा ही होगा मुझे पूरा विश्वास है वो बाहर आएंगे।  रोहिणी के चुनाव लड़ने पर कहा सबको अधिकार है चुनाव और देश की जनता पसंद करती है । यह वही बेटी है जिन्होंने त्याग किया था।

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp