Daesh NewsDarshAd

टीएमसी संसद सत्रुधन सिन्हा का बयान

News Image

टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने वक्फ बोर्ड के मामले पर बताया की काफी विरोध है रूलिंग पार्टी का विरोध है और कुछ अपने वोट बैंक के चलते विरोध नहीं कर रहे है।लेकिन विपक्ष का काफी विरोध है ख़ासकर इंडिया ब्लॉक का।धार्मिक रूप से विभाजन करने की नीति है ऐसा इंडिया ब्लॉक् का मानना है।बहुत से लोगो को इस मामले मे शामिल करने की जरूरत थी जिसे नही किया गया जिससे की बात बिगड़ सकती है।इसे तत्काल जेपीसी के पास् भेजा गया है लेकिन जब ये आएगा तो बहुत बड़ा खेला होगा।बिहार मे मंदिर मठो के पंजीकरण के मामले पर सांसद ने कहा मुझे जानकारी नही है लेकिन किसी भी राज्य मे विभाजन की नीति नही है समय है सब धर्म संभाव का और अभी जो बांग्लादेश मे देख रहे है वहा भी ये चीजे बढ़ रही है लेकिन नई सरकार आयी है और उनसे उम्मीद है सब सही होगा।आरक्षण के मामले पर बिहार मे मांझी और चिराग के बिच के ब्यानो पर सांसद ने कहा कोर्ट का मामला है ज्यादा बोलना ठीक नही लेकिन चिराग भी कोर्ट हि जा रहे है अच्छी बात है चिराग पासवान सुलझे नेता है संसद में बिहार को विशेष राज देने के ऊपर हो रहे हैं में पर संसद में कहा कि आपने देखा था कि प्रधानमंत्री ने यहां पर विशेष राज्य के दर्जे के डेढ़ लाख करोड़ रुपए देने की बातें की थी लेकिन वह नहीं हो पाया और और अभी वह हाईवे और सरक् के बना रहे हैं वह सिर्फ झुनझुना देने का काम कर रहे हैं हालांकि बिहार का विकास हो या हम भी चाहते हैं लेकिन लोगों की मांग है कि बिहार को विशेष राज का दर्जा मिले इसी के लिए लोग लगे हुए हैं।

Darsh-ad
Darsh-ad
Darsh-ad

Scan and join

Description of image