Sasaram :- भोजपुरी स्टार पवन सिंह काराकाट से चुनाव लड़ रहे हैं और उनके जनसंपर्क अभियान में प्रशंसकों की कही भी जुट रही है. इससे एनडीए के प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा परेशान दिख रहे हैं. पवन सिंह की काट के लिए एनडीए अब भोजपुरी सुपरस्टार और बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी को मैदान में उतर रही है.
इस संबंध में काराकाट के एनडीए के प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मनोज तिवारी भारतीय जनता पार्टी के नेता हैं और ऐसे में वे चुनाव प्रचार के लिए काराकाट आ सकते हैं। बता दे कि पवन सिंह ने मंगलवार को काराकाट में जबरदस्त रोड शो किया था। इसके बाद उन पर आचार संहिता के कई केस भी दर्ज हुए थे। फिल्म अभिनेता के चुनाव मैदान में उतरने के सवाल पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति सामाजिक सरोकारों से जुड़ा हुआ है; तो उसका राजनीति में स्वागत है, लेकिन सिर्फ फिल्म अभिनेता हो जाने से समाज में समर्थन मिल जाए, ऐसा संभव नहीं लगता है। उन्होंने कहा कि सांसद मनोज तिवारी सोशल गतिविधि से जुड़े हुए है तथा एनडीए के बड़े नेता है। ऐसे में वे सांसद मनोज तिवारी उनके पक्ष में चुनाव प्रचार करने काराकाट आ सकते हैं।