Join Us On WhatsApp
BISTRO57

जीना मरना तेरे संग :बुजुर्ग दम्पत्ति की एक साथ उठी अर्थी, हर तरफ दोनो क़े प्रेम की चर्चा..

To live and die with you, the elderly couple's funeral proce

Desk- जीवन के अंतिम क्षण तक साथ निभाने का वादा करने वाले पति-पत्नी 50 वसंत साथ-साथ गुजारने के बाद एक साथ ही इस दुनिया से विदा हो गए. दोनों की अर्थी एक साथ निकली और एक ही चिता पर दोनों का अंतिम संस्कार हुआ.. पति-पत्नी की इस मौत की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है.

 यह अजीबोगरीब मौत की घटना बिहार के समस्तीपुर जिले की है.इस जिले के मोहिउद्दी ननगर थाना अंतर्गत अन्दौर गांव में दंपति की अर्थी एक साथ उठी.ग्रामीणों ने बताया कि  75 वर्षीय परमानंद प्रसाद की मौत हार्ट अटैक से हो गई.उनकी मौत की सूचना मिलते ही उनकी 70 वर्षीय पत्नी सुशीला देवी ने भी दम तोड़ दिया. पति-पत्नी की एक साथ मौत की खबर पर कोई विश्वास नहीं कर पा रहे थे, पर जब लोग मौके पर पहुंचे तों फिर अपनी अपनी तरह की चर्चा करने लगे.मृतक के करीबी रिश्तेदार ने कहा कि जिंदा रहते दोनो में अटूट प्रेम था, मौत तक इस बुजुर्ग दंपती का प्यार कायम रहा.
बुजुर्ग दंपत्ति की एक साथ मौत से उनके बच्चों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. परिवार और ग्रामीणों ने दोनो की एक साथ अर्थी निकाली और एक ही चिता पर अंतिम संस्कार कर दिया.


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp