आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव और उनके परिवार के लिए आज का दिन बेहद खास माना जा रहा है. लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में लालू यादव और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के बाद अब पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और सांसद मीसा भारती की बारी है. आज दिल्ली की राउज एवेन्यु कोर्ट में राबड़ी देवी और उनकी बेटियों मीसा भारती, हेमा यादव समेत कई आरोपियों की पेशी है. याद दिला दें कि, राबड़ी देवी और मीसा भारती बुधवार को ही पटना से दिल्ली पहुंची थी. इस दौरान मीडियाकर्मियों ने उनसे बात करने की कोशिश की लेकिन राबड़ी देवी और मीसा भारती ने उनसे बातचीत नहीं की और दिल्ली के लिए रवाना हो गई.
ईडी की चार्जशीट पर लिया संज्ञान
बता दें कि, दिल्ली की एक अदालत ने ईडी की चार्जशीट का संज्ञान लेते हुए राबड़ी देवी, हेमा यादव, मीसा भारती, अमित काटायाल, हृदयानंद चौधरी और अन्य को 9 फरवरी को कोर्ट में पेश होने को कहा है. याद दिला दें कि, ईडी ने जमीन के बदले नौकरी घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एक आरोप पत्र भी दायर किया है. जिसमें लालू यादव, पत्नी राबड़ी देवी, मीसा भारती और हेमा यादव को आरोपी बनाया है. दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय यानि कि ईडी ने 8 जनवरी, 2024 को पीएमएलए 2002 के प्रावधानों के तहत अमित कत्याल, राबड़ी देवी, मिशा भारती, हेमा यादव, हृदयानंद चौधरी और दो कंपनियों मेसर्स ए. के. इंफोसिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड, मैसर्स ए. बी. एक्सपोर्ट्स प्रा. लिमिटेड के खिलाफ अभियोजन शिकायत दाखिल की थी. जिसके बाद अब इस मामले मेंआज पेशी होनी है.
लालू-तेजस्वी से हो चुकी है पूछताछ
वहीं, इससे पहले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से ईडी ने 29 जनवरी को लगभग 10 घंटे तक पूछताछ की थी. उसके ठीक दूसरे दिन यानि 30 जनवरी को बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से ईडी ने करीब नौ घंटे तक पूछताछ की थी. तो वहीं, अब लालू परिवार के बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और राजद सांसद मीसा भारती से ईडी पूछताछ करेगी. जिसको लेकर पूरी तरह से गहमागहमी का माहौल बना हुआ है और इसके साथ ही सियासत में भी उबाल देखने के लिए मिल रहा है. आरजेडी की ओर से बीजेपी पर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं.