Join Us On WhatsApp

झारखंड की राजनीति के लिए आज का दिन अहम, चंपई सोरेन जाएंगे BJP, तो रामदास सोरेन बनेंगे मंत्री..

Today is an important day for Jharkhand politics, Champai So

Desk- झारखंड में विधानसभा के चुनाव अगले कुछ दिनों में होने वाले हैं इससे पहले आज का दिन झारखंड की राजनीति के लिए काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चौपाई सोरेन आज अपने बेटे के साथ भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं. इससे पहले उन्होंने झामुमो की प्राथमिक सदस्यता और मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. 

चंपई सोरेन के JMM छोड़कर BJP में शामिल होने को लेकर झारखंड की राजनीति में बड़ा बदलाव माना जा रहा है बीजेपी के नेता उत्साहित हैं कि कोल्हान क्षेत्र में चौपाई सोरेन के प्रभाव का फायदा उन्हें विधानसभा चुनाव में मिलेगा. यही वजह है कि चंपई सोरेन को भाजपा में लाने के लिए राज्य स्तर से लेकर केंद्रीय स्तर के नेता उत्साहित हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने खुद चंपई सोरेन को भाजपा में लाने को लेकर उनके साथ कई दौर की वार्ता की थी. चंपई सोरेन के भाजपा में शामिल होने को लेकर आज एक  मिलन सह अभिनंदन समारोह का आयोजन रांची में किया गया है जिसमें चंपई सोरेन एवं उनके बेटे का स्वागत बीजेपी के नेता करेंगे. इस समारोह में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के साथ ही पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा, नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी समेत संगठन के कई मंत्री और झारखंड के प्रभारी शिवराज सिंह चौहान और सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा भी शामिल होंगे. इस मिलन समारोह से पहले बीजेपी की अहम बैठक होगी जिसमें प्रदेश के साथ ही जिला स्तर के नेता शामिल होंगे और इसमें आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा होगी.

 वहीं दूसरी ओर चौपाई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने से होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और झारखंड मुक्ति मोर्चा ने पहल शुरू कर दी है और इस कड़ी में पूर्व सीएम चंपई सोरेन के नजदीकी माने जाने वाले घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन को मंत्री बनाया जा रहा है. आज राजभवन में उन्हें मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी.वे कुछ दिनों के लिए ही मंत्री बन रहे हैं क्योंकि आने वाले दिनों में झारखंड में विधानसभा चुनाव होने वाला है. लेकिन हेमंत सोरेन रामदास सोरेन को मंत्री बनाकर उस इलाके के लोगों में एक मैसेज देना चाह रही है और चंपई सोरेन के जाने से होने वाले नुकसान की भरपाई की कोशिश कर रही है हालांकि बयानों में झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता कह रहे हैं कि किसी के आने और जाने से पार्टी पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp