पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत ने 29 अगस्त से अपने अभियान का आगाज किया. भारत के लिए पहला दिन अच्छा रहा. अब आज दूसरे दिन कई भारतीय एथलीट्स मेडल के लिए मुकाबला करते हुए दिखाई देंगे. आज भारत की मेडल टैली का खाता खुल सकता है. भारत को 5 गोल्ड और 1 ब्रॉन्ज यानी कुल 6 मेडल मिल सकते हैं. पैरा एथलेटिक्स में साक्षी कसाना और कर्मज्योति वुमेंस डिस्कस थ्रो फाइनल के लिए मैदान पर उतरेंगी.
इसके अलावा प्रीति पाल वुमेंस 100 मीटर टी35 के फाइनल के लिए मैदान पर होंगी. बाकी पैरा शूटिंग और पैरा साइकलिंग में अगर भारतीय एथलीट्स ने क्वालीफाई किया तो फाइनल मुकाबला खेल सकती हैं. इसके अलावा ब्रॉन्ज मेडल का मैच भी क्वालीफिकेशन के अधार पर ही होगा. इधर, दूसरे दिन भारतीय एथलीट्स एक्शन में आ चुके हैं. दूसरे दिन की शुरुआत शटलर मानसी जोशी ने की, जो बैडमिंटन के वुमेंस सिंगल एसएल3 के ग्रुप ए का मुकाबला यूक्रेन की ओक्साना कोज्याना के खिलाफ खेला. जिसमें भारत की मानसी जोशी ने पहले गेम में यूक्रेन की ओक्साना कोज्याना को 21-10 से हरा दिया.
इसके बाद दोनों के बीच दूसरा गेम हुआ जिसमें मानसी जोशी ने 15-21 से गंवा दिया. भारतीय शटलर ने मुकाबले का पहला गेम 21-10 से जीता था. अब दोनों के बीच तीसरा गेम खेला जा रहा है. वहीं, भारत की अवनी लेखरा और मोना अग्रवाल ने 10 मीटर एयर पिस्टल में फाइनल में प्रवेश कर लिया है. 6 सीरीज पूरी होने के बाद अवनी दूसरे और मोना पांचवें नंबर पर रहीं. इन दोनों से देश को मेडल की उम्मीद है.