Purnia - भगवान परशुराम के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर जगह-जगह लगातार कार्यक्रम हो रहे हैं इस कड़ी में पूर्णिया में विशाल जुलूस और झांकी निकली गई. इसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालू एवं कार्यकर्ता शामिल हुए.
इस विशेष जुलूस में शामिल नगर निगम के मेयर विभा देवी एवं वार्ड पार्षद बबली राय वार्ड पार्षद किरण राय के साथ-साथ अनेकों पार्षद मौजूद रहे. वार्ड पार्षद बबली राय ने कहा भगवान परशुराम के जयंती के अवसर पर मैं कहना चाहता हूं कि हम सभी सनातन धर्म को और देश-विदेश में आगे बढ़ाने के लिए हम सभी को आपस में मिलकर रहना चाहिए.एक दूसरे की मदद करना चाहिए और हर इंसान को भगवान परशुराम के जयंती के शुभ अवसर पर कम से कम एक-एक वृक्ष लगाकर हरित क्रांति को आगे बढ़ना चाहिए ताकि हमारे जिले, राज्या और देश में ऑक्सीजन की कमी ना हो और हमारे देश के सभी जनता स्वस्थ रहे.
झांकी में शामिल घोड़े और लोगों के उत्साह ने सभी का मन मोह लिया सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा जगह-जगह पर शरबत की व्यवस्था और पुष्प वर्षा की गई.
पूर्णिया से रोहित की रिपोर्ट