Daesh NewsDarshAd

वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए पटना टॉप 3 शहरों में शामिल

News Image

पटना नगर निगम को *राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के तहत परिवेशीय वायु गुणवत्ता में  सुधार लाने के कारण पंद्रहवें वित्त आयोग से कुल 30.39 करोड़ की राशि प्रोत्साहन राशि मिलेगी।* इस राशि को देने का निर्णय राष्ट्रीय स्तर की कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक में लिया गया। बैठक में पटना नगर निगम के नगर आयुक्त वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे। पटना शहर की *वायु गुणवत्ता सूचकांक 2022-23 में 187 थी जिसमे  वर्ष 2023-24 में सुधार दर्ज की गई, 2023-24 में यह सूचकांक 167 दर्ज की गई, सूचकांक में 10.69 प्रतिशत का सुधार हुआ,* वायु गुणवत्ता के सुधार के आधार पर 13.71 करोड़ की राशि आवंटित की गई है । *अच्छे दिन यानी की जिन दिनों वायु गुणवत्ता सूचकांक 200 से कम रहा ऐसे अच्छे दिन वर्ष 2022-23 में 254 थे जो की बढ़कर वर्ष 2023-24 में 285 हो गये, इस 12.20 प्रतिशत सुधार के कारण 16.69 करोड़ की राशि आवंटित की गई।* पटना नगर निगम द्वारा आवंटित राशि का उपयोग वायु गुणवत्ता में सुधार लाने से संबंधित कार्यों में किया जाएगा। 36 शहरों के बीच आयोजित इस कार्यक्रम में पटना का चयन टॉप 3 सिटी में किया गया हैं। पहले स्थान पर ग्रेटर मुंबई , दूसरे स्थान पर गाजियाबाद एवं तीसरे स्थान पर पटना को चयनित किया गया है।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image