स्मार्टफोन के साथ आजकल बहुत अधिक स्टोरेज मिलने लगी हैं. इसका बड़ा कारण यह भी है कि लोगों की जरूरतें बढ़ गई हैं और मोबाइल का इस्तेमाल बढ़ गया है. पहले 32 जीबी स्टोरेज भी फोन के लिए बड़ी बात होती थी और 16 जीबी स्टोरेज वाले फोन भी लॉन्च होते थे लेकिन अब 20 हजार रुपये तक की रेंज में भी आपको 256 जीबी स्टोरेज वाले अच्छे फोन मिल जाएंगे. आज की इस रिपोर्ट में हम आपको यही बताएंगे.
Realme narzo 60 5G
यदि कम कीमत में अच्छी स्टोरेज और अच्छी क्वालिटी वाला फोन चाहिए तो यह फोन आपके लिए है. फोन में 16 जीबी तक रैम के साथ 256 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है. इसमें 6.43 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड कर्व्ड डिस्प्ले है और मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 प्रोसेसर है. इसमें 64 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है.
TECNO Spark 10 5G
यह भी 20 हजार रुपये की कीमत में 256 जीबी स्टोरेज के साथ आने वाला फोन है. इसमें 6.6 इंच की एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले के साथ मीडियाटेक डायमेंसिटी 6020 प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा इसमें डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल और सेकेंडरी कैमरा एआई सेंसर मिलता है. फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का एआई-सपोर्ट सेल्फी कैमरा दिया गया है.
Tecno Pova 5 Pro 5G
इस फोन की डिजाइन नथिंग फोन 2 की तरह है. टेक्नो पोवा 5 प्रो में मीडियाटेक डाइमेंशन 6080 प्रोसेसर और 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा मिलता है. फोन में 5,000mAh की बैटरी और 68W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है.
Realme 11 5G
इस फोन के साथ आपको शानदार डिजाइन के साथ-साथ अधिक स्टोरेज मिलती है. Realme 11 5G में मीडियाटेक Dimensity 6100+ प्रोसेसर के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले दी गई है. Realme 11 5G के साथ डुअल रियर कैमरा दिया गया है जिसमें प्राइमरी लेंस 108 मेगापिक्सल का है.
Infinix Note 30 5G
20 हजार रुपये की रेंज में 256 जीबी स्टोरेज के साथ आने वाला यह भी एक अच्छा फोन है. फोन में JBL साउंड के साथ Hi-Res ऑडियो मिलता है। Infinix Note 30 5G में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 45W की वायर चार्जिंग का सपोर्ट है. फोन में वॉटर डिटेक्शन भी मिलता है. Infinix Note 30 5G में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 108 मेगापिक्सल का है.
POCO X5 5G
Poco X5 5G में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का है. दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का है और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का है. फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. फोन में 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड स्क्रीन है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है. फोन में स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज है.
REDMI 12 5G
फोन में 6.79 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है और पीक ब्राइटनेस 450 निट्स है. डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास है. Redmi 12 5G में स्नैपड्रैगन 4 Gen 2 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी तक रैम के साथ 256 जीबी की स्टोरेज मिलती है. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है.