1. आज कर्नाटक में नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के साथ विपक्षी एकता की मुहिम को नया आयाम देने की कोशिश जोरदार तरीके से की गई. सिद्धारमैया ने दूसरी बार कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. इस शपथ ग्रहण समारोह में राहुल-प्रियंका कांग्रेस के सभी प्रमुख चेहरे तो थे ही इसके अलावा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे, उनके साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, तमिलनाडु के एमके स्टालिन, लेफ्ट प्रमुख सीताराम येचुरी, डी राजा, कमल हसन की मौजूदगी रही.
2. नीतीश सरकार की चेतावनी के बावजूद नई नियुक्ति नियमावली के विरोध में नियोजित शिक्षकों ने आंदोलन शुरू कर दिया है. पटना में आज बड़ी संख्या में शिक्षकों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया. 22 मई को जिला स्तर पर भी प्रदर्शन किया जाएगा. राज्य सरकार ने पूर्व में आंदोलन पर उतरने वाले शिक्षकों के खिलाफ अनुशानात्मक कार्यवाई के आदेश जारी किए थे. उधर टीईटी शिक्षक संघ की ओर से इसे पटना हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है.
3. रांची की सीबीआई कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव का पासपोर्ट रिलीज़ करने का आदेश जारी कर दिया है. पासपोर्ट रिलीज़ होते ही लालू जल्दी ही सिंगापुर के लिए रवाना हो जाएंगे. लालू यादव को स्वास्थ्य जांच के लिए सिंगापुर जाना है. ऐसे में पासपोर्ट रिलीज़ करने के लिए लालू ने सीबीआई की विशेष अदालत में याचिका दाखिल की थी.
4. बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने आज बड़ा ऐलान किया. सम्राट चौधरी ने 2024 लोकसभा चुनाव में बिहार जीतने के लिए प्लान बताया. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आने वाले दिनों में बीजेपी प्रदेश में महासंपर्क अभियान चलाएगी. इसमें नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियों को बूथ स्तर तक ले जाया जाएगा. इसके अलावा सम्राट चौधरी ने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला.
5. राजधानी पटना में वाहन चेकिंग के दौरान पत्रकार नगर थाने की पुलिस पर अपराधियों ने फायरिंग कर दी. अपराधियों द्वारा की गई फायरिंग में एक सिपाही जख्मी हो गया. जख्मी सिपाही का नाम राम अवतार बताया गया है. अपराधियों द्वारा चलाई गई गोली राम अवतार के घुटने में लगी है. घायल सिपाही का इलाज राजेश्वरी अस्पताल में चल रहा है. अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.