Purnia - पूर्णिया के तनिष्क शोरूम से कई 4 करोड़ के आभूषण के लूट मामले में जिला पुलिस पर काफी दबाव है. स्थानीय सांसद पप्पू यादव ने इस मामले में जिला प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं वहीं दूसरी और चेंबर ऑफ कॉमर्स ने आपातकालीन मीटिंग कर जिला पुलिस को आरोपी को पकड़ने के लिए 72 घंटे का समय दिया है. इस दौरान अगर पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाती है तो फिर चैंबर ऑफ़ कॉमर्स प्रशासन के खिलाफ आरोपों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आंदोलन करेगी.
पूर्णियां चेंबर आफ कामर्स के अध्यक्ष ने कहा कि अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है.तनिष्क की घटना से हम सभी व्यापारी डरे सहमे हैं। पुलिस और प्रशासन बदमाशों को जल्द गिरफ्तार करे अन्यथा हमलोग आंदोलन करने को बाध्य होंगे। आईएम ए के जिलाध्यक्ष डा सुधांशु कुमार ने कहा कि पुलिस.प्रशासन पर हमें भरोसा समाज के सभी लोग इस घटना में पुलिस का सहयोग करें। व्यापारी नीलम अग्रवाल ने कहा कि हमलोग सरकार को राजस्व के तौर पर जीएसटी इनकम टैक्स देते हैं फिर भी व्यापारी सुरक्षित नहीं हैं। इस लूटकांड से हम सभी मर्माहत हैं।
वही इस मामले में पुलिस भी काफी अलर्ट नजर आ रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कर रही है. आरोपी के राज्य से बाहर जाने की भी आशंका जताई जा रही है. पूर्णिया एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा जी ने दौरान मीडिया गर्मियों से बात करते हुए तनिष्क शोरूम में हुए लूट के कुछ सबूत का खुलासा किया. पूर्णिया एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने कहा कि तनिष्क शोरूम में लूट करने वाले जितने भी अपराधी हैं अभी तक की जांच में जूता से मालूम हो रहा है कि वे लोग बंगाल से जुड़े हुए हैं.पूर्णिया तनिष्क शोरूम में हुए लूट में पूर्णिया पुलिस की पांच टीम गठित की गई है जो पूरी बारीकी से जांच जुटी हुई है. अपराधी शोरूम में लूटने के बाद सबसे पहले पूर्णिया के रामबाग की तरफ निकले और वहां से बंगाल के रास्ते में आगे चले गए.
लूट की घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी ने अपने-अपने पहने हुए कपड़े को जलाकर राख कर दिया जिसकी सबूत हम लोगों को मिल चुकी है.शोरूम में काम कर रहे सेल्समेन के द्वारा पता चला की करीबन 3 करोड़ 70 लाख की ज्वेलरी की लूट की गई है. पुलिस जल्द से जल्द सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लेगी.
पूर्णिया से रोहित कुमार की रिपोर्ट