मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में चुक के बाद से हीं पटना स्थित सात सर्कुलर रोड पर आम गाड़ियों के परिचालन पर रोक लगा दी गई है, इसी रोड में बिहार कि पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ,उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव का भी घर है साथ हीं अन्य कई बड़े नेतोवों के साथ बिहार के न्यायधीश और कई बड़े वीवीआईपी के सरकारी आवास हैं.
कल से हीं एक अण्णे मार्ग ,सर्कुलर रोड , देशरत्न मार्ग सहित शहर के सभी वीवीआईपी इलाकों में ट्रैफिक पुलिस की तैनाती भाड़ी मात्रा में की गई है साथ हीं इन सभी वीवीआईपी जगहों पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई है ,साथ हीं ये भी निर्देश ज़ारी किए गए है की जिन लोगों को काम उन इलाकों में काम है सिर्फ उन्ही लोगों को उन जगहों पर जाने की अनुमति दी जाएगी .
वहीँ ख़बरों की माने तो दोनों बाइक सवार लड़के चेन स्नैचरों के गिरोह से थे ,पुलिस नें लड़कों की पहचान हिमांशु और सूरज नाम से की ,जब दोनों लड़कों को पकड़ा गया तो एक और बात पता चली की ये दोनों पिछले दो दिनों से पाटलिपुत्र थाना स्तिथ होटल पंचशील में अपने एक और साथी के साथ रह रहे थे ,पुलिस द्वारा इन तीनो अपराधियों के क्रिमिनल रिकॉर्ड जुटाने में लगी हुई है .