Daesh NewsDarshAd

झरिया में दर्दनाक हादसा, चाल धंसने से 3 लोगों की गई जान

News Image

खबर झारखंड से है जहां के झरिया के भौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत भौरा 4ए पेच में अवैध खनन के दौरान चाल धंस गई. इस घटना में दर्जनों लोग दब गए. घटना की जानकारी भौरा ओपी व स्थानीय लोगों को मिली. जिसके बाद आनन-फानन में स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और मलबे से दबे लोगों को बाहर निकाला. उन्हें इलाज के लिए पास के अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने तीन को मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा था कि, भौरा 4ए पेच में अवैध उत्खनन चल रहा था. उसी दौरान चाल धंसने से एक दर्जन लोग दब गए. 

वहीं, स्थानीय लोगों ने कहा कि, चाल धंसने से तीन लोगों की मौत हो गई. इस घटना में एक 25 वर्षीय युवक, एक महिला के साथ एक बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई. सुदामडीह, जोरापोखर, भौरा प्रशासन घटनास्थल पहुंचकर जांच में जुट गई है. वहीं, मौके पर पहुंचे जोरापोखर इंस्पेक्टर ने कहा कि, अवैध खनन में कई लोगों के दबे होने की सूचना मिली है. जांच की जा रही है. जांच के उपरांत ही कुछ कहा जा सकता है. अवैध उत्खनन स्थल की भराई की जा रही है. स्थानीय लोगों के मुताबिक, 10 से 15 लोगों के दबे होने की बात कही जा रही है. 5 लोगों को अस्पताल भेजा गया, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई. ऐसा भी कहा जा रहा है कि, कहीं ना कहीं स्थानीय पुलिस की लापरवाही के कारण यह घटना घटी.

Darsh-ad
Darsh-ad
Darsh-ad

Scan and join

Description of image