Join Us On WhatsApp

दीपावली के दिन दुखद हादसा, मां बेटे की दर्दनाक मौत

Tragic accident on Diwali day, mother and son die a painful

Desk- दीपावली के दिन कैमूर में एक दुखद घटना हुई जिसमें मां और बेटे की दर्दनाक मौत हो गई, घटना के बाद दीपावली की खुशी परिवार एवं आसपास के लोगों के लिए मातम में बदल गई.

 मिली जानकारी के अनुसार जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के बहेरा गांव में गैस सिलेंडर लीकेज होने से घर में भीषण आग लग गई। इसमें मां और उसके इकलौते पुत्र की मौके पर ही जलकर दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहु्ंची और काफी मशक्कत के बाद 8 पर काबू पाया, लेकिन इस बीच मां और बेटे की दर्दनाक मौत हो चुकी थी.

मृतक की पहचान बहेरा गांव निवासी सिंधु केवट की पत्नी किरन देवी और 8 वर्षीय बेटे गोलू कुमार के रुप में हुई है.मृतका की बहन ने बताया कि सुबह खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर लीकेज होने लगा, जिसमें मेरी बहन अपने तीन बेटियों को बचाने में सफल रही लेकिन इकलौते बेटे को बचाने में मां -बेटा दोनों की जलकर मौत हो गई.

 मौके पर पहुंचे  दुर्गावती थाना के अध्यक्ष गिरीश कुमार ने बताया कि दुर्घटना के बाद दोनों शव को कब्जे में लेकर आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp