Join Us On WhatsApp

मुफासा: द लायन किंग' का ट्रेलर हुआ रिलीज , शाहरुख के छोटे बेटे की हुई एंट्री...

Trailer of 'Mufasa: The Lion King' released, entry of Shahru

'मुसाफा:द लॉय किंग'फिल्म का ट्रेलर मेकर्स द्वारा रिलीज कर दिया गया है. फैंस इस फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद कर रहे हैं .मालूम हो की यह फिल्म अभी तक की सबसे बड़ी कास्टिंग के साथ हिंदी में पेश होने वाली फिल्म होगी .यह फिल्म पूरी तरह से एनिमेटेड है जो बच्चों को ध्यान में रख कर बनाया गया है.इस फिल्म में शायद ही आपको पता होगा की शाहरुख खान और उनके बेटे आर्यन खान और अबराम खान ने भी काम किया है.बता दे की इस फिल्म में बब्बर शेर की आवाज शाहरुख खान ने दिया है वही शेर के दो बच्चों की आवाज आर्यन खान और अबराम खान ने दिया है. इसके साथ ही इस फिल्म में कई और कलाकारोमं ने भी इस फिल्म में अपनी आवाज दी है और डबिंग की है.

मालूम हो की साल 2019 में आई 'द लॉयन किंग'फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी और अब मेकर्स ने फिल्म 'मुसाफा: "द लॉयन किंग" रिलीज़ करने काफैसला लिया है.मेकर्स ने इस फिल्म का  ट्रेलर रिलीज किया.वही यह फिल्म कब तक बड़े परदे पर देखने को मिलेगी इस बात से पर्दा नहीं उठा है.डिज्नी फिल्म्स इंडिया के इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर इस फिल्म का हिंदी ट्रेलर जारी किया गया है और कैप्शन में लिखा गया है ,'बस एक ही होगा जंगल का राजा. द किंग शाहरुख खान मुसाफा बनकर वापस आया,साथ में आर्यन खान और अबराम खान उनके साथ. मुसाफा: द लॉय किंग इसी साल 20 दिसंबर को रिलीज होगी.'

बताते चले की इस फिल्म  'द लॉन किंग 2' में शाहरुख और आर्यन के अलावा अबराम खान की आवाज भी सुनने को मिलने वाली है. अनुमान लगाया जा रहा है की यह फिल्म 20 दिसंबर  थिएटर्स में अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषाओं में रिलीज होगी.


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp