Join Us On WhatsApp

पश्चिम बंगाल में ट्रेन हादसा, बेगूसराय में मातम, जानें वजह..

Train accident in West Bengal, mourning in Begusarai, know t

Desk- पश्चिम बंगाल में कंचनजंघा एक्सप्रेस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई.मृतकों में मालगाड़ी का दोनो लोको पायलट भी है. इसमें से एक लोको पायलट अनिल कुमार बिहार के बेगूसराय जिला का निवासी है.हादसे के बाद रेल कर्मियों ने अनिल कुमार को श्रद्धांजलि दी.और उनके शव को बेगूसराय भेज दिया है.

बतातें चलें कि यह हादसा न्यू जलपाईगुड़ी से सियालदह जाने के दौरान सिलीगुड़ी से सटे फांसीदेवा ब्लॉक के घोषपुकुर इलाके में हुआ. जिस पटरी पर कंचनजंगा एक्सप्रेस खड़ी थी, उसी पटरी पर मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मारी थी.इसमें मालगाड़ी के दोनों लोको पायलट समेत 15 की मौत हो गई थी, और 60 से ज़्यादा जख़्मी हो गए थे.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp