Katihar - एक बार फिर से रेल हादसा हुआ है.पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के कटिहार किशनगंज रेलखंड के बीच सुधानी रेलवे स्टेशन के समीप ब्रिज संख्या13 6 रेल गेट के समीप माल ट्रेन डिरेल हो गई है।इस कारण इस रूट की रेल लाइन बाधित हो गई है.
मिली जानकारी के मुताबिक माल ट्रेन गुवाहाटी से चलकर किशनगंज होते हुए बारसोई के रास्ते कटिहार रेल मंडल को आने वाली थी।इसी बीच सुधानी रेल गेट के समीप ब्रिज नंबर 136 के निकट दो बोगी डिरेल होने के बाद भी कुछ दूर तक दोनों बोगी गति में रही हलांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं है। जोरदार आवाज होने के कारण स्थानीय लोग मौके पर पहुंचने लगे धीरे-धीरे रेलवे प्रशासन को भी जानकारी हुई और रेलवे के लोग और भारी संख्या में रेल पुलिस और सिविल पुलिस की पुलिस की तैनाती हो गई है।एक ट्रैक फ्री रहने के कारण ट्रेनों का परिचालन कराया जा रहा है।दो-तीन घंटे के अंदर में ट्रैक को खाली कर आवागमन सुचारू होगा।
रेलवे की तरफ से इसकी वजह तलाशने की कोशिश की जा रही है।कि डिरेल होने की क्या वजह है।कटिहार रेलवे के सीनियर डीसीएम से मिली जानकारी के मुताबिक दो-तीन घंटे के अंदर में रेलवे ट्रैक को खाली कर दिया जाएगा और इस ट्रैक से आगमन सुचारू रूप से बहाल कर दिया जाएगा। घटना को लेकर जांच टीम गठित की जाएगी,कि किस परिस्थिति में डिरेल हुई है।
वहीं बताते चलें बीते दिनों प्राणपुर के समीप भी पेट्रोल रेल टैंकर डिरेल हो गई थी।हाल के दिनों में यह दूसरी घटना है।
कटिहार से रहमान की रिपोर्ट