Motihari : एक कुत्ते ने ट्रेन को डेढ़ घण्टे लेट कर दिया। आपको सुनने में यह खबर थोड़ा अजीब लगेगा लेकिन ये खबर सच है। जी हां यह पूरा मामला रक्सौल स्टेशन का है। जहां रक्सौल जंक्शन से चलकर समस्तीपुर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन संख्या 55578 प्लेटफार्म संख्या दो से खुलने के लिए खड़ी थी। तभी कुछ पैसेंजर महिला बॉगी में बैठने के लिए प्रवेश किए। पैसेंजर को देखते ही कुत्ता ने झपटा मारना चाहा तो यात्रियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर शराबा सुनकर जीआरपी और आरपीएफ मौके पर पहुंचकर देखा किसी ने महिला बॉगी के सीट में जंजीर से कुते को बांध कर छोड़ दिया है।
रेल प्रशासन ने भी कुते को खोलने का प्रयास किया लेकिन कुते की हाव भाव देख कर हिम्मत नही कर सकें। फिर रेल प्रशासन ने एहतियातन बॉगी को बाहर से बन्द कर बगल वाली बॉगी में पुलिस स्कॉर्ट करने के लिए लगा दिया। ताकि, कोई यात्री उस बॉगी में नहीं घुसे। फिर ट्रेन संख्या 55578 को रक्सौल जंक्शन से समस्तीपुर के लिए रवाना किया गया। इस पूरे प्रक्रिया में करीब डेढ़ घण्टे लग गए। इस कारण पैसेंजर ट्रेन डेढ़ घण्टे लेट खुली।
मोतिहारी से प्रशांत कुमार की रिपोर्ट
ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/Mukhyamantri-ke-aagman-se-poorv-unke-grih-kshetra-Kalyan-Bigaha-mein-mahila-ki-ghar-mein-ghuskar-hatya-badmashon-ne-ki-firing-840833