Join Us On WhatsApp
BISTRO57

झारखंड में हादसे के 41 घंटे बाद थर्ड लाइन से परिचालन शुरू

Train started in jharkhand

Jamshedpur -दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल डिवीजन के बडाबंबो के पोटोबेड़ा गांव के पास मुबई मेल हादसे के बाद थर्ड लाइन को चालू कर दिया गया। इस लाइन से सबसे पहले  एक मालगाड़ी को गुजरा गया। इसके बाद  हावड़ा-मुबई गीताजंलि एक्सप्रेस को गुजरा गया । धीरे धीरे अन्य मालगाङियो और एक्सप्रेस ट्रेनो को भी उस लाइन से गुजारा गया ।आज  देर शाम तक अन्य दो लाइन को भी चालू कर दिया जाएगा।                                

   बता दें कि बीते 30 जूलाई मंगलवार को तड़के ट्रेन संख्या 12810 हावड़ा-मुबई मेल के हादसे के बाद इस मार्ग पर ट्रेनो का परिचालन ठप था। इस कारण इस मार्ग पर चलने वाली कई ट्रेन को रद्द कर दिया गया था तो कुछ का मार्ग बदल दिया गया था।

 वही हावड़ा-मुबई मेल के हादसे का इस मार्ग से चलने वाले ट्रेनो का परिचालन अस्त व्यस्त हो गया है। एक अगस्त को भी टाटा होकर जाने वाली कई महत्वपूर्ण ट्रेन देरी से चल रही है। जानकारी अनुसार ट्रेन संख्या 12222 हावड़ा-पुणे दुरंतो एक्सप्रेस हावड़ा से तीन घंटे देरी यानि सुबह 8.45 मे खुली है। वही ट्रेन संख्या 12860 हावड़ा-मुबई गीताजंलि एक्सप्रेस शाम के 4.50 मिनट पर हावड़ा से प्रस्थान करेगी।जबकि इसका प्रस्थान करने का समय दोपहर मे 1.50 मिनट में है।   ट्रेन संख्या 18011/18012 हावड़ा-आदरा -चक्रधरपुर एक्सप्रेस आद्रा में टर्मिनेट होगी। यही से हावड़ा के लिए वापस हो जाएगी। यह ट्रेन आद्रा- चक्रधरपुर के बीच रद्द रहेगी.ट्रेन संख्या 22862 काटाबंजी-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस रद्द लहेगी

 जमशेदपुर से रबी झा की रिपोर्ट

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp