Daesh NewsDarshAd

बिहार में बड़े स्तर पर ट्रांसफर-पोस्टिंग, 167 SDPO-DSP को मिली नई जिम्मेदारी

News Image

बिहार में चुनाव से पहले राजनीति में तो हलचल देखने के लिए मिल ही रही है लेकिन प्रशासनिक स्तर पर भी फेरबदल देखने के लिए मिल रहे हैं. इस बीच बिहार पुलिस सेवा के 167 अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस उपाधीक्षकों का तबादला करते हुए नई जिम्मेदारी सौंपी गई है. इनमें कई पदाधिकारियों को पुलिस प्रशासन के विभिन्न प्रभागों में पुलिस अधीक्षक की भी जिम्मेदारी दी गई है. गुरुवार को ही तबादले को लेकर अधिसूचना गृह विभाग ने जारी की. इनमें 11 अधिकारियों को एसटीएफ, पटना में तैनात किया गया है. आतंकवाद निरोधक दस्ता में एक और राज्य मानवाधिकार आयोग में एक अधिकारी की तैनाती की गई है.

तबादला कर सौंपी नई जानकारी

बिहार पुलिस सेवा के कैलाश प्रसाद को एसपी, वितंतु, पटना, अंजनी कुमार को एसपी, एसटीएफ, पटना, निर्मला कुमारी को एसपी, अनुसंधान नियंत्रण कक्ष, सीआईडी, संजय कुमार -2 को एसपी विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा, पटना, संतोष कुमार को डीएसपी, अपराध, पटना, ममता कल्याणी को एसपी, मानवाधिकार आयोग, इम्तियाज अहमद को एसपी, एसटीएफ, पटना की जिम्मेदारी दी गई है. बिहार प्रशासनिक सेवा के 16 पदाधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है. 6 जिलों में नए डीटीओ की तैनाती की गई है. वहीं, 7 जिलों में डीटीओ का अतिरिक्त प्रभार दिया गया. बिहार पुलिस सेवा के 167 अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस उपाधीक्षकों का तबादला कर नई जिम्मेदारी सौंपी गई है. 

इन सभी को किया गया तैनात

गृह विभाग की माने तो, बिहार पुलिस सेवा के अजय नारायण यादव को प्राचार्य, पुलिस प्रशिक्षण केंद्र सिमुलतल्ला, सतीश कुमार को एसपी, प्रशासन, पटना, उपेंद्र प्रसाद को एसपी, कार्मिक-1, पुलिस मुख्यालय, शशि शंकर कुमार को एसपी ,कार्मिक -2 पुलिस मुख्यालय, कुंदन कुमार को एसपी, पुलिस मुख्यालय,पटना के पद पर तैनात किया गया. मो. अली अंसारी को सहायक पुलिस निरीक्षक, प्रशिक्षण, पटना की जिम्मेदारी दी गयी है. साथ ही सत्यकाम को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ)-2 सदर, पटना, दिनेश कुमार पांडेय को एसडीपीओ-2, विधि व्यवस्था, पटना, प्रकाश को एसडीपीओ-2 नगर पटना, गौरव कुमार को एसडीपीओ-2 पटना सिटी, अभिषेक सिंह को एसडीपीओ-2 बाढ़, पंकज कुमार मिश्र को एसडीपीओ-2 दानापुर, साकेत कुमार को एसडीपीओ-2 सचिवालय, कन्हैया सिंह को एसडीपीओ-2 मसौढ़ी, उमेश्वर चौधरी को एसडीपीओ-2 पालीगंज, पंकज कुमार को एसडीपीओ-2 फतुहा, दीपक कुमार को एसडीपीओ-2 फुलवारीशरीफ के पद पर तैनात किया गया.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image