बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा आयोजित शिक्षक tre 3 के अभ्यर्थियों द्वारा कल बेली रोड पर बिहार लोक सेवा आयोग की ऑफिस का घेराव करने का दौरान लाठी चार्ज मामले मामले पर राजनीति गरमा गई है जनता दल के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने विपक्ष पर अभ्यर्थियों को बहकाने का गंभीर आरोप लगा दिया है.
उन्होंने कहा कि काउंसलिंग पहले क्यों होगी उन्होंने यह भी कहा कि सीधे तौर पर बिहार लोक सेवा आयोग एक स्वायत्त संस्था है . उन्होंने कहा कि बिहार लोकसभा में फर्जी वाला नहीं चलेगा नौकरी के बदले जिस तरीके से लालू परिवार ने जमीन लिया है क्या वह चलेगा वह नहीं चलेगा याद रखिए उन्होंने जमकर तेजस्वी यादव लालू परिवार पर हमला बोला और यह भी कहा कि सीधे तौर पर कहीं ना कहीं प्रतिबंधित इलाका में प्रदर्शन क्यों पुलिस अपना काम करेगी. उन्होंने कहा कि सरकार इस पर बिहार लोक सेवा आयोग को कोई निर्देश जारी नहीं करेगी.
तेजस्वी यादव के यात्रा पर उन्होंने कहा कि आज तक उनकी एक भी यात्रा पूरी नहीं हुई यात्रा किस लिए करेंगे नौकरी देने के लिए उन्होंने नौकरी दिया है क्या नौकरी जो दिया उसमें तो जमीन लिखवा लिया. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव अगर जा रहे हैं तो फर्जी वाले के गाड़ी पन्ना घूमें और कहा है कि बिहार में जंगल आज है तो शाम के बाद अपना यात्रा जरूर बंद कर दें.