Daesh NewsDarshAd

पूर्व शिक्षाविद और प्रधानाध्यापक रहे रामचंद्र सिंह की सातवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि समारोह ..

News Image

Desk - सीतामढ़ी के आदर्श मध्य विद्यालय मधुबन में शिक्षविद, पूर्व प्रधानाध्यापक रामचंद्र सिंह की सातवीं पुण्यतिथि मनाई गई।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए शिक्षक नेता दिलीप कुमार शाही ने कहा ककि रामचंद्र बाबू सुदूर ग्रामीण क्षेत्र से होते हुए भी जिस प्रकार शिक्षा की अलख जगायी वह हमेशा प्रेरित करता है। सहकारिता नेता व उपप्रमुख सुधीर कुंवर व समाजिक कार्यकर्ता सुनील कुमार सुमन ने कहा की उनकी लोकोकत्तियां आज भी प्रासंगिक है और प्रेरणा देती है।

        समाजसेवी व उनके पुत्रवधू रिंकू कुमारी ने कहा कि स्व रामचंद्र  बावु सहृदयी थे वे सदा आगे बढ़ने की प्रेरणा देते थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त प्रधानाध्यापक द्विजेन्द्र कुमार ने कहा की उनके द्वारा रचित रामफल मंडल की जीवनी, बोधायन नाटक व उनकी कविताएं उनकी अमर कृर्ति है, आज भी लोग बहुत श्रद्धा से उनकी याद करते है।

          उपस्थिति सभी वक्ताओं ने कार्यक्रम आयोजन के लिए उनके पुत्र व शिक्षक नेता शशि रंजन सुमन की प्रसंशा की ज़ो विगत सात वर्षों से इस तरह का आयोजन करते आ रहें है। कार्यक्रम के संयोजक शशि रंजन सुमन ने सभी अथियों को कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया।

       इस अवसर पर कस्तूरबा बालिका विद्यालय व मध्य विद्यालय बनगॉव बाजार के 150से अधिक बच्चों के बीच कॉपी, पेन, चॉकलेट व बिस्किट का वितरण किया गया। 

      मौके पर स्व सिंह की पत्नी राम किशोरी सिंह,पुत्र प्रिय रंजन संजय, पुत्री अभिलाषा सिंह, सुनीता सिंह, सबिता सिंह, पौत्र युवराज, पौत्री आयुषी, नाती आशुतोष,महेश सिंह, भरत सिंह शिक्षक चंद्रजीत यादव, शिक्षक नेता राणा आकाशदीप, मनीष कुमार, शिवेश मिश्र, बालबोध झा, जय प्रकाश,एजाज अहमद, तनवीर अहमद, शबीर अहमद, शत्रुघन कुमार, नूर आलम, उदय राय, अवधेश कुमार, अनवरुल हक, संतोष राम, लाल बाबू चौधरी, नीरज सुमन, विनोद कुमार, मो जमशेद आलम, उमेश बैठा, राहुल राज,नरेंद्र पंडित, राम नरेश बैठा सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image