Desk- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को आज उनकी जयंती पर पूरा देश श्रद्धांजलि दे रहा है. दिल्ली के राजघाट समेत देशभर में अलग-अलग जगह पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जा रहा है.
राजघाट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नेता विपक्ष राहुल गांधी, दिल्ली की CM आतिशी समेत कई केंद्रीय मंत्री और अन्य राजनेताओं ने श्रद्धांजलि दी है.
बताते चल रहे हैं कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर में हुआ था, वहीं देश को आजादी मिलने के बाद 30 जनवरी 1948 को उनकी हत्या कर दी गई थी.