बिहार में अपराधी पूरी तरह से बेखौफ हो चुके हैं. आम तो आम लेकिन खास व्यक्तियों को भी निशाना बना रहे हैं और उनसे करोड़ों लूटने की कोशिश की जा रही है. इन्हीं अपराधियों के बीच घिर गए हैं सितामढी से जेडीयू सांसद सुनील कुमार पिंटु. जिसके बाद वे सीधे पहुंच गए हैं पटना के शास्त्री नगर थाने में और शिकायत कर दी है. दरअसल, जेडीयू सांसद का कहना है कि उन्हें अलग-अलग नंबर से फोन आ रहे हैं और उन्हें धमकी दी जा रही है कि अगर उन्होंने 2 करोड़ रूपये नहीं दिए तो उनका वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जाएगा. वहीं, जेडीयू सांसद को युवती के अलावे कई अन्य लोग भी फोन कर रहे हैं. जेडीयू सांसद का कहना है कि फोटो और वीडियो को एडिट कर उसे वायरल किया जा रहा है.
वहीं, इस शिकायत के बाद के पुलिस एक्शन मोड में आ गई है. इसके साथ ही पूरे मामले की तहकीकात में जुट गई है. लेकिन, जेडीयू सांसद के इस बयान से प्रथम दृष्टया मामला साइबर क्राइम का लग रहा है. दरअसल, शिकायत के आधार पर जिस नंबर से फोन आया था, उसका लोकेशन ट्रेस किया गया. जिसके बाद ही पुलिस ने अनुमान लगाया कि साइबर क्राइम का मामला है. हालांकि, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. मामले में जो कुछ भी सामने आयेगा उसी के आधार पर एक्शन लिया जायेगा. पटना पुलिस ईओयू के साइबर सेल की मदद पूरे मामले की तफ्तीश के लिए ले रही है.