Patna City -राजधानी पटना के खाजेकला थाना क्षेत्र के चौधरी गली के रहने वाले जमीन कारोबारी से 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगने का मामला सामने कल आया था जहां जमीन कारोबारी संजय प्रकाश ने ख़ाजेकला थाना में अपराधी अनिल कुमार के खिलाफ घर पर चढ़कर 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगने का मामला दर्ज कराया था साथ ही पुलिस को CCTV फुटेज भी उपलब्ध कराया था. महज 24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने दो अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है।
डीएसपी 2 डॉ गौरव कुमार ने बताया कि कल दींनाक 23 तारीख को रात 11 बजे संजय प्रकाश के घर पे दस की संख्या में अपराधी घर पर चढ़ कर पिस्टल लहराते हुए सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहे थे।पुलिस ने पीड़ित जमीन कारोबारी के लिखित ब्यान पर मामला दर्ज कर कानूनी करवाई करते हुए दो लोगो गिरफ्तार किया गया है। मुख्य आरोपी की गिरफ़्तारी के पुलिस लागतार छापेमारी कर रही है. जल्द ही मुख्य आरोपी को भी गिफ्तार कर लिया जायेगा। वही डीएसपी 2 ने बताया कि संजय प्रकाश ने लिखित आवेदन में 20 लाख की रंगदारी की बात की थी वो सही पाया गया है। अब देखने वाली बात यह है कि मुख्य आरोपी अनिल कुमार को पुलिस कब तक गिरफ्तार कर पाती हैं।
पटना सिटी से मुकेश की रिपोर्ट